कल गुफा मंदिर, लालघाटी चौराहा और रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रॉयल मार्केट की जाने से बचे: जानिए क्या है कारण
परशुराम जयंती व ईद के चलते बदली रहेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था;
भोपाल। ईद-उल-फितर और परशुराम जयंती के चलते राजधानी के कई रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह 6 बजे से रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह गुफा मंदिर में आयोजित होने वाले परशुराम जयंती के कार्यक्रम के चलते सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
ईद-उल-फितर पर यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
इन्दौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी। इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड तक आएंगी। राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी। रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा। आम जन लालघाटी से व्हीआईपी रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाकीज होकर रॉयल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नादरा बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपी नगर तिराहे से बेस्ट प्राइज करोंद होकर आवागमन कर सकेंगी। सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर उपरोक्त समय में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
परशुमराम जयंती पर यह रहेगी यातायात व्यवस्था
परशुराम जयंती के अवसर पर गुफा मंदिर में कार्यक्रम होगा। सुबह 8 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक तोप तिराहा से गुफा मंदिर की ओर, लालघाटी चौराहा से हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर, लालघाटी चौराहा से व्हीआईपी गेस्ट हाउस की तरफ एवं लालघाटी से विजय नगर, दाता कालोनी की ओर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा। सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक, अनुमति प्राप्त वाहनों का उक्त मार्गों पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
इन मार्गों का करें उपयोग
पुराने शहर से एयरपोर्ट, गांधी नगर की ओर आवागमन करने वाले वाहन गांधी नगर तिराहा, नई जेल रोड, करोंद होकर आवागमन कर सकेगें। नए शहर से सीहोर, एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड होकर आवागमन कर सकेगें।
यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, खजूरी बायपास, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।