Sironj borewell News : बोरवेल में गिरी बच्ची का शव आया बाहर, 8 घंटों तक फंसी थी गहराई में

मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के सिरोंज (sironj) में बोरबेल (borewell) में गिरी बच्ची (baby) को (saefty) बाहर निकाल (out side) कर अस्पताल पहुंया गया जहॉं डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पिछले 8 घंटों से बच्ची को बचाने के लिए मशक्कत की जा रही थी।;

Update: 2023-07-18 14:12 GMT

सिराेंज। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के सिरोंज (sironj) में बोरबेल (borewell) में गिरी बच्ची (baby) को  (saefty) बाहर निकाल (out side) कर अस्पताल पहुंया गया जहॉं डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पिछले 8 घंटों से बच्ची को बचाने के लिए मशक्कत की जा रही थी। 

2 साल की बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई। 8 घंटों से बच्ची के बोरबेल में फंसे रहने से उसकी मौत हो गई है।  बच्ची के सही सलामती के लिए परिजन और ग्रामीण उसके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते रहे लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।  

मेडिकल टीम ने किया मृत घोषित

बता दें कि सिंरोज के ग्राम पंचायत कूजा के गांव कजरी बरखेड़ा में अस्मिता पिता इंदर सिंह की ढाई साल की बच्ची घर के आंगन में स्थित बोरवेल के 6 इंची चौड़ा करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम भी तुरंत ही बच्ची को बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिया था। 

बच्ची के बोरबेल में गिरनी की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया था। रेस्कयू टीम ने बच्ची को बचाने के लिए एक सुरंग तैयार की और 8 घंटों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। बच्ची को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के नहीं बचने से लोग मायूस और दुखी रहे। 

Tags:    

Similar News