उज्जैन में गिरी दुकान की छत, किरायेदार ने मकान मालिक पर लगाया आरोप
दुकान की छत का एक हिस्सा गिरने से दुकान में रखा सामान दब गया, मामला पहुंचा थाने। पढ़िए पूरी खबर-;
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक दुकान की छत गर गई। छत गिरने से दुकान का सामान दब गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। किराये के मकान में दुकान चलाने वाले दुकानदार ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाये हैं। यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है।
घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज इलाके की है, जहां मंगलवार दोपहर को सरोवर होटल के सामने स्थित एक दुकान की छत का एक हिस्सा गिरने से दुकान में रखा सामान दब गया। दुकानदार और ग्राहक भी हादसे का शिकार होते-होते बचे। जानकारी के मुताबिक यह पूजन सामग्री और सजावट की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि मकान मालिक ने जानबूझकर छज्जा गिरवाया है। मकान मालिक यहां रात के समय भी मकान को कमजोर करने के लिए के अन्य हिस्सों में काम करता है, जिससे दुकान कमजोर हो गई और गिर गई। इस मामले में दुकानदार माधवनगर थाना पहुंचे और शिकायत की है।