UJJIAN; महादेव के भक्तों के लिए बड़ी खबर ! उज्जैन के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंद रहेगा जारी, जानें वजह
4 जुलाई से 11 सितंबर तक भक्तों के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंद लगा दिया गया था। जिसके बाद से भक्त गर्भगृह में पूजा अर्चना करने के लिए प्रतिबंद हटने का इंतजार कर रहे है। लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा प्रतिबंद हटाने पर रोक लगा दी है। यानि की अब सिर्फ वीवीआईपी भक्तों को ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।;
उज्जैन : महाकाल की नगरी उज्जैन में अक्सर महादेव के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु का तांता लगा रहता है। देश विदेश से हर दिन लाखों की संख्या में भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते है। लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा सावन माह को देखते हुए 4 जुलाई से 11 सितंबर तक भक्तों के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंद लगा दिया गया था। जिसके बाद से भक्त गर्भगृह में पूजा अर्चना करने के लिए प्रतिबंद हटने का इंतजार कर रहे है। लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा प्रतिबंद हटाने पर रोक लगा दी है। यानि की अब सिर्फ वीवीआईपी भक्तों को ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।
कलेक्टर ने बताई वजह
शनिवार को हुई महाकाल मंदिर समिति की बैठक में गर्भगृह खोलने पर कोई विचार नहीं हुआ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि हर दिन दो लाख लोगों को दर्शन कराना संभव नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में रोक लगाने का कोई आशय नहीं है। दिक्कत यह है कि जब भी आप गर्भगृह में प्रवेश देते है तो एक घंटे में 200 लोग दर्शन कर सकते है। दस घंटे प्रवेश दिया तो 2 हजार लोग आ सकते है। प्रतिदिन दो लाख लोग आते है तो एक लाख 98 हजार लोग दर्शन कहां से करेंगे। इसलिए सीमित संख्या में प्रवेश देने पर विचार किया जा रहा है।
ड्रेस कोड लागू
इसके साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। वहीं, कुछ कपड़े वहां पहनकर जाने पर बैन लगा दिया गया है। मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को को ड्रेस कोड में ही प्रवेश मिलेगा। पुरुषों को धोती-सोला पहनना होगा, जबकि महिलाओं के लिए साड़ी पहनना जरूरी होगी।