कभी भी खुल सकते हैं बरगी डेम के गेट, 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में सितंबर महीने की तीसरा सिस्टम एक्टिव होने से उसका असर प्रदेश के कई जिलों में दिखाई देने लगा है। प्रदेश में लगातार आ रही नमी के चलते मौमस विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाकौशल और बुंदेलखंड में अच्छी बारिश की वजह से रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होते ही खुले गेटों की ऊंचाई भी कम कर दी गई है। हालांकि अच्छी बारिश के चलते डेम अब सिर्फ एक प्रतिशत ही खाली रह गया है। डेम के गेट दोबारा कभी भी खोले जा सकते है। स्थानीय प्रशासन पहले ही अलर्ट पर है।;

Update: 2021-09-20 07:43 GMT

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में सितंबर महीने की तीसरा सिस्टम एक्टिव होने से उसका असर प्रदेश के कई जिलों में दिखाई देने लगा है। प्रदेश में लगातार आ रही नमी के चलते मौमस विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाकौशल और बुंदेलखंड में अच्छी बारिश की वजह से रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होते ही खुले गेटों की ऊंचाई भी कम कर दी गई है। हालांकि अच्छी बारिश के चलते डेम अब सिर्फ एक प्रतिशत ही खाली रह गया है। डेम के गेट दोबारा कभी भी खोले जा सकते है। स्थानीय प्रशासन पहले ही अलर्ट पर है।

 मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, पन्ना, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, गुना, बैतूल, मंडला, डिंडौरी, शहडोल और रतलाम में बारिश जारी रहेगी। सुबह से छिंदवाड़ा में बारिश हो रही है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, उमरिया, मंडला, बालाघाट, बैतूल, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, नीमच एवं मंदसौर जिलें में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

बीते चौबीस घंटों में यहां बारिश

बीते 24 घंटों में रतलाम शहर में 7 इंच, सैलाना, शहडोल के जयसिंहनगर 3-3 इंच तक पानी गिर गया। सतना के रामनगर, अनूपपुर के बिजुरी, सतना के रघुराजनगर, शहडोल के गोहपारु में 2-2 इंच, उज्जैन के खाचरौद, बालाघाट शहर में डेढ़ इंच, इंदौर के देपालपुर, खरगोन के झिरन्या, खंडवा के पंधाना, बालाघाट और भोपाल में कहीं-कहीं बारिश हुई है।

Tags:    

Similar News