BIG BREAKING: चुनाव के पहले सोम डिस्टलरी के कई ठिकानों पर एकसाथ IT और ED का छापा, सर्च जारी

र रात से आईटी (आयकर विभाग) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई चल रही है। समाचार के लिखे जाने तक सर्चिंग जारी थी। दोनों विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच पड़ताल जारी है। वहीं छापे की कार्रवाई से शहर के अन्य बड़े कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।;

Update: 2023-11-07 05:30 GMT

IT and ED raid:भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भोपाल के सोम बिस्लरी के छापा पड़ा है। सोम बिस्लरी में आईटी (Income tax) और ईडी (ED) ने छापेमार कार्रवाई की है। भोपाल शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है।

देर रात से आईटी (आयकर विभाग) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई चल रही है। समाचार के लिखे जाने तक सर्चिंग जारी थी। दोनों विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच पड़ताल जारी है। वहीं छापे की कार्रवाई से शहर के अन्य बड़े कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।

आज ही हुई कार्रवाई

आपको बताते चलें, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शाहपुरा MP नगर, अरेरा कॉलोनी सहित कई ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है। आज सुबह शुरू हुई कार्रवाई में भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर और रायसेन समेत देशभर में सोम ग्रुप के करीब 50 ठिकानों पर आज सुबह कार्रवाई शुरू हुई है। बताया जाता है कि सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के निवास और दफ्तरों के अलावा इस ग्रुप से जुड़े अधिकारियों के यहां भी आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

5 राज्यों के 50 ठिकानों पर छापा

आपको बताते चलें, आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है जहां पर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु के ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई हुई है। बता दें, मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शराब कारोबारी में सोम ग्रुप के अरोड़ा बंधुओं की गिनती होती थी।टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News