MP POLITICS; भाजपा आज उम्मीदवारों की पांचवी सूची करेगी जारी, टिकट वितरण से पहले इस विधायक के घर फूटे पटाखे, देर रात मना जश्न
टिकिट मिलने से पहले ही उज्जैन उत्तर सीट से विधायक पारस जैन के घर पर देर रात समर्थकों ने पटाखे जलाकर मिठाइयां बांटी। बता दें कि उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से छः बार पारस जैन विधायक रहे है। जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस बार भी पारस जैन को ही बीजेपी टिकिट देगी।;
भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर रहे है। अभी तक बीजेपी द्वारा 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। तो वही ये भी कयास लगाए जा रहे है कि आज बीजेपी बचे हुए 94 उम्मीदवारों के नाम जारी कर सकती है। तो वही दूसरी तरफ टिकिट मिलने से पहले ही उज्जैन उत्तर सीट से विधायक पारस जैन के घर पर देर रात समर्थकों ने पटाखे जलाकर मिठाइयां बांटी। बता दें कि उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से छः बार पारस जैन विधायक रहे है। जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस बार भी पारस जैन को ही बीजेपी टिकिट देगी।
पारस जैन का कहना है कि पार्टी उन्हें निराशा नहीं करेगी
प्रत्याशियों की सूची जारी होने को लेकर पारस जैन का कहना है कि जनता जो चाहती है वह पार्टी को अच्छी तरह पता है. इसलिए उन्हें बीजेपी की सूची में निराशा हाथ नहीं लगेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उत्साहित कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा खुशियां मनाई जा रही है। अब देखना ये है कि आज नाम जारी होने के बाद पारस जैन के हाथ खुशी हाथ लगती है या फिर निराशा।
आज जारी हो सकती है BJP की पांचवी सूची
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में देर रात चली बैठक में बीजेपी ने 70 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। तो वही दूसरी तरफ 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। यह भी कहा जा रहा है कि मंगलवार को ही सूची जारी हो सकती थी। लेकिन देर रात चली चर्चा में फैसला लिया गया कि बुधवार को नाम जारी किए जाएंगे।