Bhagwat Singh Patel Death : बीजेपी को झटका, वरिष्ठ नेता और 2 बार रहे विधायक की संदिग्ध मौत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बरेली विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके भाजपा नेता भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में गोली लगने के निशान पाए गए हैं। विधायक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।;

Update: 2023-07-28 10:41 GMT

Bhagwat Singh Patel Death : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लग गया है। बरेली विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके भाजपा नेता भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में गोली लगने के निशान पाए गए हैं। विधायक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस लगातार लोगों को शांत कराने में जुटे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता भगवत सिंह पटेल अपने घर में मृत पाए गए हैं। उनके शरीर में गोली लगने के निशान मिले है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विधायक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। हालांकि, यह हत्या है या फिर आत्महत्या पुलिस ने अभी तक साफ नहीं किया है।

बता दें कि भगवान सिंह पटेल को रायसेन जिले के उदयपुरा बरेली विधानसभा से साल 1990 में भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा था। वह तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। जिनमें से 2 बार वह विधायक चुने गए। पटेल किरार समाज के नेता माने जाते थे।

Tags:    

Similar News