संसदीय विषयों पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भेल कालेज ने मारी बाजी
भोपाल। बुधवार को पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में संसदीय विषयों पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई।;
भोपाल। बुधवार को पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में संसदीय विषयों पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बाबूलाल ग़ौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल की टीम 'राजगुरू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नौ हजार का पुरस्कार जीता। प्राचार्य डाण् संजय जैन ने प्रतिभागियों को बधाई दी। विभिन्न विवि एवं महाविद्यालयों से सहभागिता वाली इस प्रतियोगिता में टीमों को अमर शहीदों का नाम -सुखदेव, राजगुरू, भगतसिंह दिया गया, जो आकर्षण रहा। संसदीय प्रश्न मंच का पहली बार आयोजन बुधवार को विंध्याचल भवन स्थित विद्यापीठ कार्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में शहर के 16 विश्वविद्यालयीन और महाविद्यालयीन विद्यार्थी टीम ने आनलाइन चयन राउन्ड में10 फरवरी को भाग लिया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव, म.प्र. विधान सभा सचिवालय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. एनके थापक, कुलपति, एलएनसीटी विवि उपस्थित थे।
यह रहे समिति में शामिल:
संसदीय प्रश्न मंच कार्यक्रम के आयोजिन के लिए गठित समिति के सदस्य मुकेश मिश्रा, अवर सचिव, म.प्र. विधान सभा सचिवालय तथा डॉ. प्रतिमा यादव, संचालक, संसदीय विद्यापीठ द्वारा प्रश्न मंच का मूल्यांकन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। लोकतांत्रिक व्यवस्था बहुत अच्छी है। लोकतांत्रित व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में संसदीय विद्यापीठ द्वारा किया गया प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है। युवा वर्ग को चुनाव में उत्साह के साथ अपने दायित्व को निभाना है। विशिष्ट अतिथि डॉ. थापक द्वारा कहा कि विद्यापीठ द्वारा नवाचार करते हुए अनेक नए कार्यक्रमों की शुरूआत की है।