Bhopal Accident News : भेल से रिटायर्ड 75 साल के बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, गंभीर

कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट रोड वर्धमान नगर स्थित जैन मंदिर में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से अष्ट धातु की मूर्तियां, सिंहासन और छत्र समेत 35 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।;

Update: 2023-10-01 06:03 GMT

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित एमजीएम डिस्पेंसरी के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार ने भेल से रिटायर्ड बुजुर्ग की स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई हैं और उन्हें कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार टीके सरकार (75) निवासी 42 सोम्य विहार फेस-3 खजूरी कलां पिपलानी में रहते हैं। पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वे भेल से रिटायर्ड हैं।

एमजीएम डिस्पेनसरी जाने के लिए निकले थे घर से

शुक्रवार शाम वह स्कूटर से अपने घर से एमजीएम डिस्पेनसरी जाने के लिए निकले थे। शाम करीब सवा 6 बजे के आसपास वह एमजीएम डिस्पेनसरी के सामने पहुंचे ही थे कि कार के ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह स्कूटर समेत सड़क पर गिर गए थे। हादसे में उन्हें दाहिने आंख के पास, दाहिने पैर व दाहिने कंधे समेत जीभ में और सिर में चोट आई है। उन्हें कुछ लोगों ने कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया था। हादसे के बाद उन्होंने कार का नंबर देख लिया था।

भोपाल से गांव जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित गांव इमलिया स्वरूप में शनिवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजन से संपर्क कर शव पीएम के बाद सौंप दिया गया है।

पीएम के बाद शव उन्हें सौंप दिया 

ASI हेमंत सिंह ने बताया कि मंगल मीणा उर्फ मनीष पिता रूपनारायण (20) गांव बेरियाखेड़ी, थाना सुठालिया, राजगढ़ में रहता था और प्राइवेट काम करता था। शनिवार सुबह वह भोपाल से अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकला था। इस दौरान सुबह करीब छह बजे के आसपास बेरियाखेड़ी जाने के लिए निकला था। इस दौरान गांव इमलिया स्वरूप के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया था। राहगीरों को उसके पास से मोबाइल भी मिला था। मोबाइल से संपर्क करने पर मृतक के जीजा रामेश्वर मीणा से बातचीत हुई थी। रामेश्वर मीणा हादसे के बाद बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। वहां पीएम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। 

Tags:    

Similar News