Bhopal Advocates Association election : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 8 जनवरी को, अध्यक्ष के लिए इनके नाम आए सामने

राजधानी के वकीलों की प्रमुख संस्था जिला अधिवक्ता संघ भोपाल के प्रतिष्ठापूर्ण द्विवार्षिक चुनाव 8 जनवरी को होंगे।;

Update: 2023-11-21 02:25 GMT

भोपाल। राजधानी के वकीलों की प्रमुख संस्था जिला अधिवक्ता संघ भोपाल के प्रतिष्ठापूर्ण द्विवार्षिक चुनाव 8 जनवरी को होंगे। चुनाव तारीख की घोषणा होते ही जिला न्यायालय परिसर में चुनाव की सरगर्मियां शुरु हो गई हैं। भावी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। चुनाव की तैयारियां चल रही है।

11 और 12 दिसंबर को नामांकन फार्म का वितरण व जमा

चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, 8 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 11 और 12 दिसंबर को उम्मीदवारों के नामांकन फार्म का वितरण कर जमा किए जाएंगे। 20 और 21 दिसंबर को नामांकन फार्म वापसी के बाद 22 दिसंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 4 एवं 5 जनवरी को टेंडर वोटिंग होगी। 8 जनवरी को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। 9 और 10 जनवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जा सकेंगे। 12 जनवरी को नई कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण होगा।

अध्यक्ष पद के लिए होगा घमासान

चुनाव में अध्यक्ष पद पर घमासान होने के आसार हैं। अध्यक्ष पद के लिए प्रियनाथ पाठक, नवाब खान, जितिन राठौर, राजेश व्यास, दीपक खरे और शिरिष श्रीवास्तव के नाम सामने आए हैं। सचिव के पद के लिए सपना चौधरी, शबिस्ता कुरैशी, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश रावत, मयूर चालीसगांवकर, यूपी शुक्ला और अनिल जैवार के नाम सामने आए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए, संजय श्रीवास्तव, मो.आकिल बशीर, राजेश यादव, हेमांगी अरोरा, मीरा चरार, प्रवीण द्विवेदी सहसचिव पद के लिए राहुल, नयन शर्मा और सोनल नायक तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप दुबे और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए उमेश द्विवेदी, नसीम खान, मनीष नेमा, हीरु शर्मा, विभा श्रीवास्तव, अंजना बनखेड़े, मुशीर अहमद, सोनू कुशवाहा, अभिषेक मेहरा और प्रियंका जोशी समेत अनेक वकीलों ने अपना प्रचार शुरु कर दिया है।

Tags:    

Similar News