Bhopal AIIMS News : एम्स शिशु रोग विभाग में बच्चे की मौत परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए आरोप
एम्स शिशु रोग विभाग में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल यहां पर एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, वहीं पीआईसीयू में लगे कांच फोड़ दिए।;
भोपाल। एम्स शिशु रोग विभाग में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल यहां पर एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, वहीं पीआईसीयू में लगे कांच फोड़ दिए। इस मामले में एम्स प्रबंधन ने थाना बागसेवनिया में एक शिकायती आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
हंगामा शुरू कर दिया
एम्स से मिली जानकारी अनुसार भोपाल निवासी सात वर्षीय सफान पिता फरहान खान को उसके परिजन 23 मई को अस्पताल लेकर आए थे। जिसे एक निजी अस्पताल से रेफर किया गया था, हालत क्रिटिकल थी, इसलिए बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। सोमवार को जब उसकी मौत हो गई तो इस बात से बच्चे के परिजन रोष में आ गए और डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।