Bhopal Car Fire : आग से टवेरा कार जलकर खाक, स्विफ्ट डिजायर और मैजिक भी झुलसी
टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर के पास खड़ी टवेरा कार आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गई। टवेरा के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर और मैजिक में भी नुकसान हुआ है।;
भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर के पास खड़ी टवेरा कार आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गई। टवेरा के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर और मैजिक में भी नुकसान हुआ है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। पुलिस के अनुसार अभेंद्र प्रजापति (30) बारह दफ्तर जवाहर चौके के पीछे रहते हैं और ट्रैवल्स की गाड़ी चलाते हैं। बुधवार रात करीब एक बजे वह शास्त्री नगर से स्विफ्ट कार लेकर अपने घर पहुंचे शेड क्रमांक-9 के पीछे खड़ी कर दी। इसी स्थान पर उनकी एक टवेरा कार और एक व्यक्ति की सवारी मैजिक खड़ी थी। कार खड़ी करने के बाद अभेंद्र घर चले गए। रात ढाई बजे मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी गाड़ी में आग लगी हुई है। वह मौके पर पहुंचे तो उनकी टवेरा कार में बुरी तरह से आग लगी हुई थी, जबकि पास खड़ी स्विफ्ट के अगले पहिये के पास आग लग चुकी थी। अभेंद्र ने स्विफ्ट कार में चाबी लगाकर उसे दूर धकेला।
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
उसके बाद डायल 100 को कॉल किया और मोहल्ले वालों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। तब तक टवेरा कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी, जबकि स्विफ्ट कार का अगला हिस्सा और पास खड़ी मैजिक भी आग की चपेट में आकर झुलस गई थी। अभेंद्र ने सुबह थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कराया।