BHOPALL CRIME : बर्खास्त आरक्षक के ईशारे पर आरोपियों ने की कांस्टेबल की पिटाई, अब उगले राज
BHOPAL CRIME : भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में शराब की दुकान को बंद कराने पर आरोपियों द्वारा कॉन्स्टेबल की बुरी तरह से पिटाई के मामले में अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि एक बर्खास्त आरक्षक के इशारे पर आरोपियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है।;
BHOPAL CRIME : भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर (Ayodha Nagar) थाना क्षेत्र में शराब की दुकान (Shop) को बंद (Closed) कराने पर आरोपियों (Accused) द्वारा कॉन्स्टेबल (Constable) की बुरी तरह से पिटाई के मामले में अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि एक बर्खास्त आरक्षक के इशारे पर आरोपियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों ने इस आरक्षक के नाम का खुलासा पूछताछ में किया है और बताया है कि घटना के वक्त यह आरोपी पूर्व कांस्टेबल भी मौजूद था। यह बात भी सामने आई है कि आरोपी आराक्षक भी इस शराब की दुकान में हिस्सेदार था। गलत तरीके से आरोपी ने अब तक बहुत रूपये कमाये हैं।
फर्जीवाडे में लिप्त था आरोपी
पुलिस की जानकारी में यह बात सामने आई है कि पूर्व आरक्षक भूपेंद्र सिंह सेंगर के ईशारे पर आरोपी सचिन और अजीत ने कांस्टेबल को ऑन डियूटी पर पीटा था। पूर्व आरक्षक भूपेंद्र पर यह भी आरोप है कि उसने अपने पद पर रहते हुए SI भर्ती चयन परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराया था। 2014 में STF ने आरोपी आरक्षक भूपेंद्र की यह गलती सामने आने पर उसे बर्खास्त कर दिया था।
बता दें कि कि यह घटना मंगलवार की दरमियानी रात क़रीबन 00.30-1.00 बजे अयोध्या नगर में FRV भ्रमण के दौरान शराब की दुकान का शटर आधा खुला मिलने पर बाहर खडे लोगों को जो कि खुले स्थान पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर शराब को बोतल रख शराब पी रहे थे। इस दौरान जब डियूटी पर रहे कांस्टेबल ने उन्हें रोका था तो आरोपियों ने लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो भी राहगीरों ने बना लिया था। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में खुलासे हो रहे हैं।