BHOPAL CRIME : पुलिसकर्मी पर शराब कारोबारियों ने किया हमला, घटना का वीडियो भी वॉयरल
BHOPAL CRIME : भोपाल। राजधानी में शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि पुलिसकर्मी पर लाठी डंडों से वार कर दिया। जिससे कि पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आईं हैं।;
मिल रही जानकारी के अनुसार शराब का कारोबार करने वाले लोगों ने एकत्रित हो कर पुलिसकर्मी की पीटाई की है। घटना स्थल से खुद को बचाते हुए थाने पहुंचे पुलिसकर्मी ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
राह चलते हमला
अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार थाने में ही पदस्थ पुलिसकर्मी कल्याण सिंह जब क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। तभी रास्ते में क्षेत्र में राह चलते उन पर अचानक हमला कर दिया गया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। खुद को सुरक्षित रखते हुए वह किसी तरह थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ जानकारी दी। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शराब कारोबार से जुड़े बदमाशों ने पुलिसकर्मी कल्याण सिंह के साथ सरेराह मारपीट की। आरोपियों की पहचान अमित,अजीत, सचिन के रूप में की गई है सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मारपीट की घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस पूरी शिद्दत के साथ जुटी है। माना जा रहा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे।