Bhopal Election News : दस दिन पहले कराई कर्मचारियों, बुजुर्ग और दिव्यांगों की वोटिंग

सत्रह नवंबर को सुबह 7 से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव कराने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के मतदान का काम शुरू कर दिया है।;

Update: 2023-11-07 02:29 GMT

भोपाल। सत्रह नवंबर को सुबह 7 से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव कराने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के मतदान का काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत सोमवार को 1612 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इन कर्मचारियों में राजधानी सहित आसपास के जिलों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके साथ जिले के 1554 सर्विस वोटर्स को भी इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं। यह लोग देश में जहां भी तैनात होंगे, वहां से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कर सकेंगे।

पोस्टल बैलेट से मतदान करने व्यवस्था

राजधानी में 9018 कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है, जिसकी वजह से यह कर्मचारी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे। जिसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने इन कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट छपवाकर रखे हैं। इन लोगों के लिए एमबीएम और एमएलबी कॉलेज में चुनावी ट्रेनिंग के साथ पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार और बुधवार को भी कर्मचारी मतदान कर सकेंगे।

17 हजार कर्मी करेंगे पोस्टल बैलेट से वोटिंग

जिले में 17 हजार 809 कर्मचारियों से पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराई जानी है। जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों के लिए लाल परेड ग्राउंड पर गुरुवार और शुक्रवार को वोटिंग कराई जाएगी। इसमें सिर्फ वही पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जिन्होंने चुनावी ड्यूटी होने पर प्रारूप-12 का आवेदन पेश किया था।

आज से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जाएंगी टीम

पहली बार निर्वाचन आयोग ने अस्सी से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट से घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है। जिसके तहत सात, आठ और 9 नवंबर को सुबह 9 से शाम पांच बजे तक मतदान दल इन लोगों के घर पहुंचकर वोट डलवाएंगे। जिसके लिए विधानसभा में उम्मीदवारों के हिसाब से पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार से जिले की सातों विधानसभा में 113 मतदान दल घर-घर जाकर मतदान कराएंगे। पोस्टल बैलेट में उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह पर सील लगाकर पेटी में डाला जाएगा। इन पेटियों को ट्रेजरी में जमा किया जाएगा। जो मतगणना के दिन खोली जाएंगी। जिले में 80 से 100 साल के बीच भोपाल में 23 हजार 506 मतदाता हैं, जबकि 147 मतदाता शतायु हैं। जिले में 7 हजार 579 दिव्यांग मतदाता हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को इस बार घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। 2311 बुजुर्गों ने घर से मतदान करने आवेदन किया, जबकि 199 दिव्यांगों ने घर से मतदान करने की सहमति दी।

28 हजार ने नहीं किया आवेदन

मंगलवार से गुरुवार तक इन लोगों से वोटिंग कराई जाएगी। इस कैटेगरी के 28 हजार 575 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने का आवेदन ही नहीं किया है। अब इन लोगों को 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम छह बजे तक ही मतदान करना पड़ेगा।

मतदान की गोपनीयता रहेगी बरकरार

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। घर जाकर वोटिंग कराने वाला दल इस बात का ध्यान रखेगा कि मतदान करने वाला बुजुर्ग या दिव्यांग पूरी गोपनीयता के साथ वोट डालें। पोस्टल बैलेट पर सील लगाने के बाद उसे मत पेटी में डालकर सुरक्षित रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News