नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 तक रहेगी निरस्त
इसमें कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।;
भोपाल। उतर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड - खारिया खंगार स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के तहत नॉन इंटर लॉकिंग का काम किया जाना है। रेलवे ने इस अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को 26 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। इसमें कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें भोपाल रेल मंडल से चलने वाली गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। इसके तहत गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 फेरे के लिए 25 फरवरी तक ,तो वहीं वापसी में यह अपने प्रारंभिक भोपाल स्टेशन से 26 फरवरी तक के लिए निरस्त रहेगी।