Bhopal: गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण, स्वास्थ्य अधिकारियों को देनी होगी कार्यों की जानकारी
भोपाल नगर निगम (Bhopal MCD) के नए आए आयुक्त फ्रैंक नोबेल ने प्रशासनिक सजावट लाना शुरू कर दिया है। इसके बाद आयुक्त इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के साथ ही गोविन्दपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (Garbage Transfer Station) का निरीक्षण करने भी पहुंचे।;
भोपाल नगर निगम (Bhopal MCD) के नए आए आयुक्त फ्रैंक नोबेल ने प्रशासनिक सजावट लाना शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्होंने बुधवार को कई विभागों की समीक्षा कर कर्मचारी व अधिकारियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आयुक्त इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के साथ ही गोविन्दपुरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (Govindpura Garbage Transfer Station) का निरीक्षण करने भी पहुंचे।
आयुक्त ने कचरा वाहनों (Garbage Vehicles) की और अधिक बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करने सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी सायंकाल में फीड कराने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री आरके सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त ने बुधवार सुबह से ही अपना दौरा शुरू किया और सबसे पहले गोविन्दपुरा स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (Integrated Control and Command Center) का निरीक्षण किया।
कचरा वाहनों सहित निगम के अन्य वाहनों की मॉनिटरिंग हेतु ऑटोमेटिक व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की संपूर्ण प्रक्रिया को भी आयुक्त ने समझा। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के संबंध में जानकारी प्राप्त कर डोर.टू.डोर कचरा कलेक्शन वाहनों के साथ कर्मचारियों के चार्ट का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन जोनवार जो भी कार्यवाही की जाती है उसकी जानकारी सायंकाल तक फीड करने के निर्देश दिए।
Also Read: Mp Government : राज्य स्तरीय कार्यशाला, शिक्षक प्रशिक्षण नीति पर आधारित व्यावसायिक उन्नयन
गीले व सूखे कचरे को लेकर जानकारी ली
कचरा पहुंचाने व निष्पादन की प्रक्रिया के साथ ही प्रतिदिन एकत्र होने वाले गीले और सूखे कचरे की मात्रा वाहनों के ट्रिक एवं उनकी जानकारी की। और साधारण स्पॉट फाइन स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु गठित दलों की कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निगमायुक्त ने ट्रांसफर स्टेशन पर आने वाले वाहनों का निरीक्षण किया और कम्प्यूटर पर आधारित डेटा का अवलोकन भी किया। स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने कचरा वाहनों की मॉनिटरिंग और अधिक बेहतर ढंग से करने के निर्देश भी दिए।