Bhopal Metro : देश में सबसे तेज गति की निर्माण प्रणाली भोपाल मेट्रो रेल

मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत भोपाल एवं इंदौर शहरों में मेट्रो रेल परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नवंबर 2021 में भोपाल मेट्रो रेल के लिए भूमि पूजन किया और मात्र डेढ़ साल में ऐलिवेटिड पुल वायडक्ट का निर्माण होने के साथ ही प्रॉयोरिटी कॉरीडोर पर इसी वर्ष सितंबर मे ट्रायल रन को मूर्तरूप दे दिया जाएगा।;

Update: 2023-06-08 03:30 GMT

भोपाल। मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत भोपाल एवं इंदौर शहरों में मेट्रो रेल परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नवंबर 2021 में भोपाल मेट्रो रेल के लिए भूमि पूजन किया और मात्र डेढ़ साल में ऐलिवेटिड पुल वायडक्ट का निर्माण होने के साथ ही प्रॉयोरिटी कॉरीडोर पर इसी वर्ष सितंबर मे ट्रायल रन को मूर्तरूप दे दिया जाएगा। पहले चरण में एम्स से करोंद चौराहा तथा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक दो अनुमोदित मेट्रो काॅरिडोर एवं इंदौर शहर में अनुमोदित मेट्रो रिंग कारिडोर बंगाली स्क्वायर-भंवरसाला, एयरपोर्ट-बंगाली स्क्वायर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मेट्रो कंपनी के अनुसार भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 30 नवंबर 2018 को 6941.40 करोड़ की लागत से भोपाल मेट्रो परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके उपरांत भूमि अधिग्रहण आदि की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा नवंबर 2021 मे 426.67 करोड़ की लागत से 8 मेट्रो स्टेशन की नींव रखी गई, उसके उपरांत सभी कार्य द्रुत गति से चल रहे हैं।

प्रायोरिटी कॉरिडोर में 8 ऐलिवेटिड स्टेशन

भोपाल मेट्रो रेल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य पुल वायडक्ट के अलावा बीएच-02 के अंतर्गत 8 ऐलिवेटिड स्टेशन का है। यह स्टेशन एम्सए अल्कापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय और सुभाष नगर में लगभग बनकर तैयार हैं। इनका डिज़ाईन तथा निर्माण एवं पुल वायडक्ट का कार्यदेश शुरू में ही जारी कर दिया गया था, जिस पर अनुमानित लागत 426.67 करोड़ रुपए है। इनका अब अंदरुनी कार्य चल रहे हैं, जो अगस्त माह के पहले हफ्ते में पूरे हो जाएंगे और सितंबर माह में ट्रायल रन को मूर्तरूप दे दिया जाएगा।

प्रायोरिटी काॅरिडोर के लिए सभी सिविल कार्य पूरे हुए, बिछने लगीं पटरी

भोपाल मेट्रो रेल निर्माण में सबसे पहले बीएच-01 भोपाल में चल रहे कार्य को बीएच नाम दिया गया है, 01 का मतलब पहला आदेशद के अंतर्गत ऐलिवेटिड पुल वायडक्ट के डिज़ाइन तथा निर्माण जिसकी लम्बाई 6.225 किमी एम्स से सुभाष नगर का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर अनुमानित 247.6 करोड़ लागत आएगी। जबकि प्रायोरिटी कारिडोर के लिए सभी सिविल कार्य निविदाओं को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया हैए जिससे इस साल अगस्त के आखिरी सप्ताह में आखिरी निरीक्षण ट्रायल के लिए पूरा हो सके। भोपाल मेट्रो रेल अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष बजट सत्र में 710 करोड़ रुपए राज्य की ओर से आवंटित करने की घोषणा कर प्रावधान कर दिया गया हैए साथ ही केंद्र की तरफ से दी जाने वाली राशि शेयर भी जल्द ही प्राप्त हो जाएगी स इस कारण एक काम भी ऐसा नहीं बचाए जो राशि के कारण रुकने की आशंका हो।

Tags:    

Similar News