Bhopal Metro News : सुभाष नगर डिपो में सिविल वर्क अंतिम चरणों में, दो दिन बाद बायडक्ट पर पहुंचेगी पूरी मेट्रो

मेट्रो ट्रेन अब जल्दी ही बायडक्ट पर पहुंचने के लिए डिपो में तैयार खड़ी है। सभी प्रकार की टेस्टिंग सहित अन्य तैयारियां कर ली गई हैं।;

Update: 2023-09-23 06:00 GMT

भोपाल। मेट्रो ट्रेन अब जल्दी ही बायडक्ट पर पहुंचने के लिए डिपो में तैयार खड़ी है। सभी प्रकार की टेस्टिंग सहित अन्य तैयारियां कर ली गई हैं। एक-दो दिन में यह बायडक्ट पर पहुंचने कर सेफ्टी ट्रायल ले सकती है। डिपो में काफी तेजी से सिविल वर्क चल रहे हैं। यह वर्क चलते रहें, लेकिन ट्रायल रन के लिए भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद ही ट्रायल रन शुरू होगा, जिसमें वो स्वयं सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सवार रहेंगे।

ट्रायल रन की अभी तारीख तय नहीं

मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार ट्रायल रन की अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन टेस्टिंग सहित सभी काम पूरे हो गए हैं। बायडक्ट ट्रैक पर आने के बाद मेट्रो का सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच सेफ्टी ट्रायल रन होगा। इसके बाद फाइनल ट्रायल रन को शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे।

ट्रायल रन को आसानी से देख सकेंगे लोग

सेफ्टी ट्रायल रन के दौरान मेट्रो कई बार बायडक्ट से गुजरेगी। ऐसे में लोग मेट्रो ट्रेन को कई बार नीचे से देख सकते हैं। इसके बाद कभी भी फाइनल ट्रायल रन कर किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News