Bhopal Metro News : सुभाष नगर डिपो में रैंप के साथ एस्केलेटर का हुआ ट्रायल
भोपाल में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के लिए सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक ट्रैक तैयार होने के साथ ही सुभाष नगर डिपो में रैंप के साथ एस्केलेटर का ट्रायल पूरा हो गया है।;
भोपाल। भोपाल में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के लिए सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक ट्रैक तैयार होने के साथ ही सुभाष नगर डिपो में रैंप के साथ एस्केलेटर का ट्रायल पूरा हो गया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बने मेट्रो स्टेशन पर भी एस्केलेटर शुरू हो गया, लेकिन तीन बोगी वाली मेट्रो ट्रेन अगले हफ्ते आने की उम्मीद है। इन बोगियों के लिए सुभाष नगर डिपो में तैयारी ट्रैक सहित हाईटेंशन बिजली लाइन ने भी काम करना शुरू कर दिया है।
मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गए
मेट्रो कार्पोरेशन के अधिकारियों का ध्यान अभी इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन पर है। वहां तीन बोगी वाली ट्रेन पटरी पर पहुंच चुकी है। भोपाल मेट्रो ट्रायल रन के लिए सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड आॅफिस, एमपी नगर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। गोविन्दपूरा चम्बल ग्रिड सब स्टेशन से सुभाष नगर डिपो तक मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण व बिजली आपूर्ति के उप.स्टेशन (आरएसएस), ट्रैक्शन सब.स्टेशन, टीएसएस, 750 वीडीसी तक की कमीशनिंग और स्काडा सिस्टम लगाया जा चुका है। यह मेट्रो को पूरी तरह से ऑटोमेटिक प्रणाली पर रखता है। सुभाष नगर डिपो में आई 132 किलोवाट की बिजली सप्लाई को 33 किलोवाट में कन्वर्ट कर स्टेशन पर सप्लाई की जा रही है। बिजली की आपूर्ति के लिए 750 वोल्ट डीसी (थर्ड रेल) पर आधारित है।