Bhopal Metro Second Phase : सुभाष नगर से करोंद तक रूट के दोनों ओर 40 मीटर जगह होगी खाली
मेट्रो के पर्पल रूट एम्स से सुभाष नगर तक का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। जिसको देखते हुए सुभाष नगर से करोंद तक जाने वाले रूट का एलाइमेंट क्लियर किया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने आरा मशीनों की शिफ्टिंग का मामला सुलझा दिया है।;
भोपाल। मेट्रो के पर्पल रूट एम्स से सुभाष नगर तक का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। जिसको देखते हुए सुभाष नगर से करोंद तक जाने वाले रूट का एलाइमेंट क्लियर किया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने आरा मशीनों की शिफ्टिंग का मामला सुलझा दिया है। शाही औकाफ की जमीन सहित निजी जमीनों का भी अधिग्रहण किया जाना है। मेट्रो कारपोरेशन ने अधिग्रहण की फाइल कलेक्टर के यहां पेश कर दी है। इस रूट के दोनों तरफ चालीस मीटर जगह को खाली कराया जाएगा।
गर्डर भी चढ़ाए जा चुके हैं
राजधानी में वर्तमान समय में पर्पल लेन के तहत एम्स से सुभाष नगर के बीच मेट्रो कॉरिडोर का काम जारी है। सात किमी के इस कॉरिडोर में 226 पिलर बनकर तैयार हो गए हैं, जिनके ऊपर गर्डर भी चढ़ाए जा चुके हैं। रोलिंग स्टाक और रेलवे ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। बताया है कि सितंबर 2023 तक कॉरिडोर का काम पूरा होने की उम्मीद है। अब सुभाष नगर से करोंद तक के रूट के दोनों तरफ चालीस मीटर के एरिया को खाली कराया जाना है।
रेड रूट पर जमीन अधिग्रहण शुरू
मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे रूट यानी रेड लेन (भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहे तक) को बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन आरक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। टीटी नगर सर्कल क्षेत्र के कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए करीब 0.745 हेक्टेयर करीब पौने दो एकड़ जमीन का आरक्षण किया गया है। इस जमीन को मेट्रो रेल परियोजना को आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
12.88 किमी लंबे रूट में 13 स्टेशन बनेंगे
यह रूट करीब 12.88 किलोमीटर लंबा रहेगा। इसमें अलग-अलग स्थानों पर करीब 13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, मिंटो हॉल, लिली टॉकीज, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी और रत्नागिरी तिराहे पर स्टेशन बनाने की योजना है। बताया जा रहा है कि रेड लेन को पिलर पर ही पूरा बनाया जाएगा।
अन्य रुकावटें भी जल्द होगी दूर
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मेट्रो के पर्पल और रेड रूट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है। भारत टॉकीज के पास आरा मशीनों की शिफ्टिंग के लिए भी जमीन आवंटित कर दी गई है। अन्य रुकावटों को भी जल्द दूर किया जाएगा।