Bhopal Metro : सुभाष नगर स्टेशन पर शेड का काम शुरू
भोपाल मेट्रो रेल का काम अब ट्रायल के अंतिम चरण में शुरू हो गया है। मेट्रो के सुभाष नगर डिपो व स्टेशन पर बिजली कनेक्शन पूरा होने के बाद बुधवार से शेड का काम भी शुरू हो गया।;
भोपाल। भोपाल मेट्रो रेल का काम अब ट्रायल के अंतिम चरण में शुरू हो गया है। मेट्रो के सुभाष नगर डिपो व स्टेशन पर बिजली कनेक्शन पूरा होने के बाद बुधवार से शेड का काम भी शुरू हो गया। कानपुर की कंपनी ने इस शेड को बनाने का काम शुरू हो गया है। सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक दोनों तरफ की पटरी बिछने के बाद सबसे पहले सुभाष नगर स्टेशन पर शेड लगाया जा रहा है।
ट्रायल रूट के शेष चार स्टेशन पर भी शेड लगेंगे
इसके बाद ट्रायल रूट के शेष चार स्टेशन पर शेड लगेंगे। मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार अगले माह मेट्रो रेल की तीन बोगी आ जाएंगी, जो सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक चलेंगी।