Bhopal Metro Trial : मेट्रो का ट्रायल रन करने बचा हुआ काम अंतिम चरण में
सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल रन करने के लिए बचा हुआ काम अंतिम चरणों में हैं।;
भोपाल। सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल रन करने के लिए बचा हुआ काम अंतिम चरणों में हैं। सुभाष नगर स्टेशन में एस्केलेटर लगा दिया गया है। जबकि रानी कमलापति रेलेवे स्टेशन के बाहर बने मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का काम भी शुरू हो गया है। यहां पर सड़क की जगह रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को उतारा जाएगा। जबकि ट्रायल रन के बाद केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस, एमपी नगर के मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर लगेंगे। मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार मेट्रो कंपनी ने निर्माण कार्यों की रफ्तार तेज कर दी है। 24 घंटे काम चल रहा है। ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन का पहला रैक 31 अगस्त को गुजरात से रवाना होगा। 10 सितंबर तक रैक के भोपाल पहुंचने की उम्मीद है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन होना है। इसके लिए रेलवे ट्रैक की ट्रायल हो चुकी है।
तीन माह चलेगा ट्रायल रन
अगले माह शुरू होने वाला ट्रायल रन तीन माह तक चलेगा। जनवरी 2024 में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इस मार्ग को परखेंगे। उनके संतुष्ट होने के बाद प्रायोरिटी काॅरिडोर पर मेट्रो संचालन की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार अगले साल मेट्रो प्रायोरिटी काॅरिडोर पर दौड़ सकती है।
मेट्रो बोगी देखने के लिए लगी रही भीड़
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को स्मार्ट सिटी पार्क में मेट्रो कोच का अनावरण करने के बाद से रविवार की तरह सोमवार को भी देखने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। अनावरण के बाद कोच को बच्चों एवं आमजन के अवलोकन के लिए खोल दिया गया। स्मार्ट पार्क में रखे मॉडल से ही मेट्रो ट्रेन की पूरी जानकारी लोगों को मिलेगी। इसलिए लोग अपने परिवार सहित इसे देखने पहुंच रहे हैं। भीड़ में सबसे ज्यादा स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं थीं। मॉडल सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।