Bhopal Murder Case : गालियां दे रहा था तो पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या
मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित डबल फाटक के पास गुरुवार रात दो युवकों ने एक युवक से मारपीट करते हुए सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी।;
भोपाल। मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित डबल फाटक के पास गुरुवार रात दो युवकों ने एक युवक से मारपीट करते हुए सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गालीगलौज करने से मना किया
थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि अनिल नागर पिता महावीर नागर (32) भारत टाॅकीज के पास फुटपाथ पर रहता था। वह शराब पीने का आदी था और अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था। गुरुवार रात भी वह शराब के नशे में कुछ लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था। इस बीच बस्ती से दो युवक पहुंचे और गालीगलौज करने से मना किया, लेकिन अनिल नागर नशे में था, वह मानने को तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों युवकों ने उसकी पिटाई लगा दी, इसके बाद अनिल पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह बेसुध होकर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने पत्थर उठाकर उसके सिर पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सोनी ने बताया कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीम रवाना है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।