डेढ़ हजार दुकानों में से साढ़े चार सौ को ही मिली स्मार्ट सिटी हाट में जगह
bhopal new market haat bazar news in hindi today, डेढ़ हजार दुकानों में से साढ़े चार सौ को ही मिली स्मार्ट सिटी हाट में जगह;
भोपाल। न्यू मार्केट में रविवार को टीटी नगर की (bhopal new market haat bazar 0 सड़कों पर लगने वाले हाट को स्मार्ट सिटी कंपनी की दुकानों में शिफ्ट कर दिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस हाट को शिफ्ट करने का निर्देश नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के साथ हुई बैठक में दिया था। स्मार्ट सिटी कंपनी की दो मंजिला बनी हाट में सिर्फ 417 दुकानें हैं।
कंपनी की हाट के बाहर सड़क पर ही लगी रहीं
इसमें से 40 दुकानदार पहले ही रजिस्ट्री करा चुके हैं। जबकि 150 दुकानदार इन दुकानों की एक किश्त जमा कर चुके हैं। इन्हें मिलाकर इन दुकानों में सिर्फ 500 सब्जी वाले ही शिफ्ट हो पाए। जबकि टीनशेड पर कमला नेहरू से जवाहर चौक तक हर रविवार हाट बाजार में 1500 दुकानें लगती हैं। एक हजार से ज्यादा दुकानें स्मार्ट कंपनी की हाट के बाहर सड़क पर ही लगी रहीं।
शाम 7 बजे के बाद ही दुकान लगना शुरू हुईं
न्यू मार्केट हाट शिफ्टिंग का सिर्फ एक ही प्रभाव दिखाई दिया कि टीटी नगर स्टेडियम व थाने के आसपास की सड़क खाली रही, लेकिन शाम को 7 बजे के बाद इन सड़कों पर भी सब्जी की दुकानें आ गईं। टीन शेड से स्टेडियम जाने वाली सड़क पर पहले दोपहर बाद से दुकान लग जातीथीं, लेकिन रविवार को इस सड़क पर भी शाम 7 बजे के बाद ही दुकान लगना शुरू हुईं।
नई व्यवस्था से राहत
न्यू मार्केट में रविवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट अस्थायी रूप से स्मार्ट सिटी एबीडी एरिया स्थित पक्की दुकानों वाली हाट में शिफ्ट किया गया। इससे लोगों को काफी राहत मिल। क्योंकि सड़कें दिन में पूरी तरह से खाली रहीं और न्यू मार्केट आने व जाने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। सड़क पर लगने वाली हाट स्मार्ट सिटी कंपनी की दुकानों के आसपास ही सिमट गई। वहीं कई दुकान जवाहर चौक जाने वाली सड़क के फुटपाथ और काटजू अस्पताल के पास भी पहुंच गईं।
विक्रेता दोपहर तक प्रदर्शन करते रहे
हाट बाजार स्मार्ट सिटी के एक दायरे में सीमित कर दिया जिसको लेकर सब्जी और फल विक्रेता दोपहर तक प्रदर्शन करते रहे। विरोध में सब्जी व्यापारी लामबंद हो गए और इसका विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे विधायक पीसी शर्मा ने भी इस बदली हुई व्यवस्था का विरोध किया और कहा कि यहां हाट बाजार में दुकान लगाने वाले 1500 सब्जी और फल व्यवसायियों को इतनी छोटी जगह में दुकान लगाना मुश्किल होगा लिहाजा पूर्व की व्यवस्था को बहाल किया जाए।
हाट बाजार शुरू हो पाया
इस दौरान व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। सड़कों पर यहां वहां गाड़ियां पार्क करने से भी दिक्कतें थी, इन्हीं को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया, जिसका सब्जी और फल व्यापारियों ने जमकर विरोध किया है। दोपहर बाद व्यापारियों ने मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर विरोध जताया। विरोध कर रहे व्यापारियों का कहना है कि उन्हें पूर्ववत दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। इस दौरान सारंग ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसके बाद दोपहर बाद हाट बाजार शुरू हो पाया।
भूमि की तलाश की जा रही
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन व निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी के आदेश पर न्यू मार्केट में प्रति रविवार लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को नागरिकों के आवागमन व वाहन पार्किंग की सुविधा को देखते हुए अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। नई व्यवस्था के लिए आसपास भूमि की तलाश की जा रही है।