Bhopal News : 150 महिलाएं बनाएंगी जरी जरदौजी के प्रोडक्ट्स , समर्थन सीएलएफ ने तैयार किया ट्रेनिंग सेंटर

एक जिला एक उत्पाद के तहत भोपाल में बनाए जाने वाले जरी जरदौजी के प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ने के बाद बुधवार को बैरसिया रोड स्थित गोलखेड़ी में समर्थन सीएलएफ के सिलाई सेंटर की शुरुआत की गई।;

Update: 2023-09-28 02:16 GMT

भोपाल। एक जिला एक उत्पाद के तहत भोपाल में बनाए जाने वाले जरी जरदौजी के प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ने के बाद बुधवार को बैरसिया रोड स्थित गोलखेड़ी में समर्थन सीएलएफ के सिलाई सेंटर की शुरुआत की गई। यहां पर डेढ़ सौ से अधिक महिलाएं जरी जरदौजी के उत्पाद बनाएंगी, जिन्हें दस नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में काउंटर लगाकर सेल किया जाएगा। बुधवार को सेंटर का उद्घाटन बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने किया।

52 गांव की चार हजार दीदियों को जोड़ा

समर्थन सीएलएफ केंद्र अध्यक्ष राधा मीणा ने बताया कि केंद्र के क्षेत्र में 52 गांव आते हैं, जिससे करीब चार हजार दीदियों को जोड़ा गया है। इस केंद्र के खुलने से डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं को जरी जरदौजी का काम सीखने का मौका मिलेगा। बाजार में बढ़ती डिमांड के हिसाब से भोपाली बटुए, कुशन कवर, साड़ी, सूट, लेडिस पर्स सहित अन्य प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे। ईंटखेड़ी सड़क पंचायत के सचिव समुंदर शाक्य ने बताया कि सिलाई केंद्र खुलने से महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ बाजार में महिलाओं की पहचान भी बनेगी। 

Tags:    

Similar News