Bhopal News : रेलवे स्टेशन पर धौलपुर से आया 2.30 लाख का 920 किलो मावा, लेकिन कोई भी लेने नहीं आया

त्योहार में एक बार फिर ग्वालियर के नजदीक राजस्थान के धौलपुर से मावे की आवक तेज हो गई है।;

Update: 2023-10-28 04:05 GMT

भोपाल। त्योहार में एक बार फिर ग्वालियर के नजदीक राजस्थान के धौलपुर से मावे की आवक तेज हो गई है। शुक्रवार को धौलपुर से भेजा गया 920 किलो मावा रेलवे स्टेशन पर लवारिस हालत में मिला। यह माल ट्रेन से भोपाल आया था। लेकिन इसकी बिल्टी नहीं होने की वजह से व्यापारी के नाम का खुलासा नहीं हो सका।

किसके द्वारा मंगाया गया था

खाद्य विभाग के अमले ने मावा जब्त कर लिया है। साथ ही सैंपल जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा है। इसके साथ मावे को कोल्ड स्टोर में रखवा दिया गया है। राजस्थान के धौलपुर से 920 किलो मावा रेल से भोपाल के लिए भेजा गया था। यह माल भोपाल में उतारा गया, लेकिन इसे लेने कोई नहीं पहुंचा। शंका होने पर रेलवे ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अमले को जानकारी दी। करीब चार बजे पहुंचे अमले ने माल को कब्जे में लेकर उसकी जांच की। मिलावट की आशंका के चलते मावा जब्त कर लिया गया। साथ ही मावा के सेंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया। जब्त मावा की कीमत दो लाख तीस हजार बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूणेश पटेल ने बताया कि अब तक किसी भी व्यापारी ने मावे पर क्लेम नहीं किया है। ऐसे में खुलासा नहीं हो सका है कि यह किसके द्वारा मंगाया गया था।

मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर नहीं लिखने पर केस

दीवाली का त्यौहार नजदीक आने से शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर के पांच मिठाई कारोबारियों पर मिठाईयों की एक्सपायरी डेट नहीं लिखने पर केस बनाया है। टीम ने गांधीनगर स्थित साईं बाबा स्वीट्स, विष्णु स्वीट्स, न्यू मार्केट स्थित आहूजा पंजाब डेयरी प्रोडक्ट्स एंड स्वीट्स, जहांगीराबाद स्थित मनोकांक्षा स्वीट्स, हमीदिया रोड़ स्थित मनोज स्वीट्स में मिठाइयों के टेग पर बनाने की तारीख और बेस्ट बिफोर लिखा नहीं मिला। जहांगीराबाद स्थित मनोकांक्षा स्वीट्स में बिना लायसेंस कारोबार करना पाया गया। टीम ने सभी दुकानदारों पर केस बना लिया है। 

Tags:    

Similar News