BHOPAL NEWS : गणपति प्रतिमा विसर्जन तैयारी में प्रशासन, भोपाल में घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था

BHOPAL NEWS : भोपाल। गणेश उत्सव के दस दिवसीय विशेष पूजा के बाद मर्तियों के विसर्जन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है।;

Update: 2023-09-27 10:43 GMT

BHOPAL NEWS : भोपाल। गणेश (Lard Ganpati) उत्सव (Festival) के दस दिवसीय विशेष पूजा (Warship) के बाद मर्तियों के विसर्जन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन (Administration) द्वारा सभी तैयारियां (Preapration) कर ली गई है। राजधानी के सभी घाटों पर गुरुवार को धूम धाम के साथ लोग अपने प्रिय भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जनक करेंगे।   

प्रतिमा विसर्जन को लेकर नगर निगम की ओर से घाटों में सभी आवश्यक सुविधाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं को विसर्जन के दौरान पानी में नहीं उतरना पड़े, इसके लिए बाहर से 200 फीट की छह क्रेन मंगाई गई है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना न हो, इसके लिए घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

मिलेगी अनुमति

बता दें कि 13 सितंबर 2019 को गणेश विसर्जन के दौरान छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर दो नाव पलटने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से नगर निगम हर वर्ष घाटों पर विसर्जन की व्यवस्थाएं में निरंतर सुधार कर रहा है। इस वर्ष भी नई व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

नगर निगम भोपाल इस बार सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं को घाट किनारे तक जाने की अनुमति देगा। वहीं बड़ी प्रतिमाओं के लिए तीन घाट ही रहेंगे। ताकि विसर्जन में परेशानी न हो। बता दें कि राजधानी के खटलापुरा घाट सहित प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डेम, शाहपुरा और आर्च ब्रिज के पास प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्थाएं मुहैया कराई जायेंगी। इस संबंध में भोपाल की महापौर मालती राय ने भी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। 

Tags:    

Similar News