Bhopal News : कटे पैर मामले में बड़ा खुलासा , महिला का नही पुरुष का था पैर
पुलिस ने रात मे ही यह मामला सुलझा लिया और पुलिस ने यह पुष्टि की कि अंजली काम्प्लेक्स कालोनी जो कि सेकंड स्टॉप में मिला पैर महिला का नही पुरुष का था । दरअसल खबर आई है कि राम नाम के शख्स का कटा हुआ पैर था । राम का रेल कटिंग में पैर का पंजा अलग हुआ था ।;
भोपाल। मध्य[प्रदेश की राजधानी भोपाल ( bhopal news ) से कल रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था । जिसमे खबर आई थी कि अंजली काम्प्लेक्स कालोनी जो कि सेकंड स्टॉप में है वहां पर एक महिला ( women leg ) का कटा हुआ पैर मिला था । जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी । जैसे ही यह सूचना के पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई ।
रात मे ही यह मामला सुलझा लिया गया
जिसके बाद पुलिस ( mp police ) ने रात में ही यह मामला सुलझा लिया और पुलिस ने यह पुष्टि की कि अंजली काम्प्लेक्स कालोनी जो कि सेकंड स्टॉप में है वहां मिला पैर महिला का नही पुरुष का था । दरअसल खबर आई है कि राम नाम के शख्स का कटा हुआ पैर था । राम का रेल कटिंग में पैर का पंजा अलग हुआ था । जिसके बाद अस्पताल ने परिजनों को पैर वापस किया था । जिसके बाद शख्स की मां ने कटा हुआ पैर का पंजा नाले में फेक दिया था ।
राम का हमीदिया में इलाज चल रहा
आप को बता दे कि जिसका पैर कटा था उसका अभी हमीदिया में इलाज चल रहा है । लेकिन कल रात जब खेलते हुए बच्चों को खून से लथपथ ये इंसानी पैर दिखाई दिया तो इलाके मे सनसनी फैल गई और तुरंत ही इसकी सूचना टीटी नगर पुलिस को दी गई । जिसके बाद टीटी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की और सच्चाई का पता लगाया ।