BHOPAL NEWS : भोपाल में जारी है लुटेरों का खोफ , दिनदहाड़े एक महिला से छीन भागे मंगलसूत्र

एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है । जहां दिनदहाड़े एक महिला के साथ बाइक स्वरों ने मंगलसूत्र छीन कर घटना को अंजाम दिया है । इसके बाद यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है ।;

Update: 2023-07-24 16:13 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में लगातार अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं ।  चोरी , डकैती , लूट इत्यादि की खबरें आना सामान्य हो गया है ।  जिसमें मुख्यतः चैन स्नैचिंग की घटना ज्यादा सामने आ रही है । 

ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल (BHOPAL NEWS)  से सामने आया है । जहां दिनदहाड़े एक महिला (WOMEN)  के साथ बाइक स्वरों ने मंगलसूत्र छीन कर घटना को अंजाम दिया है । इसके बाद यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है । 

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

हुआ यह कि महिला भोपाल के लालघाटी में पैदल जा रही थी । तभी वहां से बाइक सवार आया और उसका मंगलसूत्र छीन कर भाग गया ।  घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इसके बाद कोहेफिजा थाना क्षेत्र की पुलिस को इसकी खबर की गई है । फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर दिया है और वह इसकी जांच करने में लगी है । 

महिलाओं के बीच में डर का माहौल बन गया है

जैसे कि इस घटना का पता आसपास के लोगों को चला लोग दहशत में आ गए हैं क्योंकि यह घटना दिनदहाड़े चलते फिरते रोड पर हुई है ।  इस रोड पर ही महिलाएं सुबह पैदल मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती है ।  इस घटना के बाद महिलाओं के बीच में डर का माहौल बन गया है । इस घटना के बारे में महिला का कहना है कि बाईक सवार चोरों के द्वारा उसे धक्का देकर चैन को खीचा गया । जिससे वह चैन टूटकर उसके हाथ में आ गया । और वह गिर गई । 


Tags:    

Similar News