Bhopal News : एग्जॉटिका कॉलोनी के एक घर में लगी आग , एक व्यक्ति झुलसा

राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में मौजूद एग्जॉटिका कॉलोनी में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई है । इसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है । लेकिन लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है ।;

Update: 2023-08-28 14:23 GMT

भोपाल । राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।  भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में मौजूद एग्जॉटिका कॉलोनी में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई है ।  इसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।  आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है । लेकिन लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है । 

 एक व्यक्ति इस आग से झुलस गया 

आपको बता दे की राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित एग्जॉटिका कॉलोनी में एक घर में अचानक आग लग गई है । इसके बाद इस घर में मौजूद एक व्यक्ति इस आग से झुलस गया । इसके बाद उस झूलसे हुए व्यक्ति को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया है ।  जहां उसका इलाज चल रहा है । साथ ही इस आग  की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई ।  इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास कर रही है ।  अभी तक आग नहीं बुझी है ।  इस आग  का कारण अभी तक पता नहीं लगा है । इसके कारण गांधीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस इस आग के कारणों की जांच कर रही है । 

Tags:    

Similar News