Bhopal News : राजधानी भोपाल मे खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई , कई दुकानों पर लगाया जुर्माना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है । खबर यह है कि रक्षाबंधन के त्योहार से पहले खाद्य विभाग की टीम द्वारा खाद्य सामग्री में मिलावट के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है और राजधानी की 13 दुकानों पर ढाई लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है ।;
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है । खबर यह है कि रक्षाबंधन के त्योहार से पहले खाद्य विभाग की टीम द्वारा खाद्य सामग्री में मिलावट के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है और राजधानी की 13 दुकानों पर ढाई लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है ।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगाया गया जुर्माना
दरअसल हुआ यह है कि सोमवार को खाद्य विभाग की टीम के द्वारा राजधानी में कई दुकानों में छापेमारी कर खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए है । इसके बाद उनकी जांच की गई और जिस दुकान की खाद्य सामग्री सैंपल में खरी नहीं उतरी उस पर कार्य वाही की गई और जुर्माना भी लगाया गया । ऐसे ही आठ दुकानों पर ₹10000 का जुर्माना तथा दो दुकानों पर ₹50000 , दो दुकानों पर ₹25000 और एक दुकान पर 20000 रुपए का जुर्माना खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगाया गया है । साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों में गंदगी और बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले दुकानों पर भी कार्यवाही की है ।
आपको बता दे की कोई भी त्यौहार आने पर मिलावट खोरो की तादाद ज्यादा बढ़ जाती है । जिसमें वह ज्यादा मांग होने पर खाद्य सामग्री में मिलावट करते हैं या नकली खाद्य सामग्री तैयार करते हैं । इसके कारण यह खाद्य सामग्री खाने वाले व्यक्ति को भयंकर बीमारी तक हो सकती है । इसके खिलाफ ही खाद्य विभाग की टीम ने यह छापेमारी की है । जिससे रक्षाबंधन के त्यौहार में जनता को मिलावट खोरो से दूर रखा जाए और मिलावट खोरो को पकड़ा जाए ।