bhopal news : पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर का हुआ इंतकाल , वर्तमान में थे निगम पार्षद
मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । वार्ड नंबर 41 के पार्षद और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर खान का इंतकाल हो गया है।;
भोपाल । मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । वार्ड नंबर 41 के पार्षद और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर खान का इंतकाल हो गया है।
मो. सगीर का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है । मो. सगीर दो बार नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वार्ड 41 से पार्षद थे। उनका इलाज लंबे समय से बाम्बे में चल रहा था। हाल ही में इलाज के बाद घर लौटे थे। पीछे बड़ा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी तीन बेटियां सहित एक बेटा है। उन्होनें सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा दी। उनके करीबी वार्ड 42 के पार्षद अजीजउद्दीन ने बताया कि हाल ही में उनका घर पर ही डायलेसेस हुआ था। मंगलवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर जहांगीराबाद के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बाग सेवनिया स्थित अपोलो अस्पताल ले जाने की सलाह दी। रास्ते में ही उनका इंतकाल हो गया।
जिसके बाद विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तियों ने अपना शोक जाहिर किया है । जैसे ही लोगों को पार्षद की मौत का पता लग रहा है तो वह सांत्वना देने उनके निज निवास पर पहुंच रहे हैं ।