BHOPAL NEWS : युवती के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, दिया यह बयान
BHOPAL NEWS : भोपाल। राजधानी में पुलिस को बरामद हुई एक युवती के शव को उसके परिजनाें ने लेने से इंकार कर दिया। मृतका के परिजनों ने बयान दिया है कि वह घर के किसी भी सदस्य को बिना बताये अपने प्रेमी के साथ भाग कर भोपाल आ गई थी।;
BHOPAL NEWS : भोपाल। राजधानी में पुलिस (Police) को बरामद (Find) हुई एक युवती (Girl) के शव (Body) को उसके परिजनाें ने लेने से इंकार (Neglect) कर दिया। मृतका के परिजनों ने बयान (Statement) दिया है कि वह घर के किसी भी सदस्य को बिना बताये अपने प्रेमी के साथ भाग कर भोपाल आ गई थी।
मृतका द्वारा उठाये गये कदम से उसके परिवार के लोगों में उसके लिए मरने के बाद भी नफरत ही देखने को मिली। यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवती के साथ उसके कथित प्रेमी का भी शव पुलिस ने बरामद किया।
पहचान पत्र बना आधार
बता दें कि शहर के अल्पना टॉकीज के पास संचालित एक होटल के कमरे में बुधवार की रात युवक-युवती का शव मिला। मामले की जानकारी होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पंचनामा कराया। मृतकों के पहचान पत्र के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई।
पुलिस की सूचना पर पहुंचे युवके परिजन शव को अपने साथ ले गये। जबकि युवती के परिजनों ने शव लेने से साफ इंकार दिया। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक युवक मनीष चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष ग्राम खितौली जिला कटनी मृतका किरण केवट (21) का शव होटल के बिस्तर पर पड़ा मिला। मृतका के मुंह पर तकिया रखा था और गले में मफलर कसा था। पुलिस को यह मामला प्रेम प्रसंग का ज्ञात हुआ है। युवती अपने घर में बिना किसी को बताये युवक के साथ भोपाल पहुंची थी। जहां दोनों का शव बरामद हुआ। युवती के शव को सुरक्षित हमीदिया की मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस के अनुसार लीगल प्रक्रिया पूरी करने पर भी यदि उसके परिजन शव नहीं लेते हैं तो बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है।