Bhopal news : ठेला हटाने से आहत होकर युवक चढ़ा टावर पर , प्रशासन ने बड़ी मशक्कत से उतारा नीचे
राजधानी भोपाल के चूना भट्टी जंक्शन पर एक नशे में धुत युवक जर्जर टावर ब्लॉक पर चढ़ गया । टावर पर चढ़ने का कारण बेरोजगारी बताया जा रहा है । इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बचाव के लिए मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ने की पूरी कोशिश करने लगी ।;
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal news) के चूना भट्टी जंक्शन पर एक नशे में धुत युवक जर्जर टावर ब्लॉक पर चढ़ गया । टावर पर चढ़ने का कारण बेरोजगारी बताया जा रहा है । इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बचाव के लिए मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ने की पूरी कोशिश करने लगी । युवक का नाम विशाल यादव बताया गया । जिसके बाद उसे बचाने के लिए उसका दोस्त बंटी भी टावर पर चढ़ गया और किसी तरह उसे नीचे खींच कर ले आया है । इसके बाद उस युवक से प्रशासन पूछलाछ कर रहा है ।
हुआ यह कि जहांगीराबाद में रहने वाला विशाल यादव भोज यूनिवर्सिटी की बाउंड्री वॉल के पास पाया सूप का ठेला लगाकर व्यापार करता है । लेकिन जैसे ही वहां पर सिक्स लाइन का निर्माण हुआ । प्रशासन के द्वारा उसका ठेला हटा दिया गया । जिससे विशाल यादव बहुत आहत हुआ और इसी अवस्था में टावर पर चढ़ गया । उसके द्वारा रात के 9:00 बजे चुना भट्टी खाने के पास मौजूद टावर पर चढा गया ।
इसके बाद चुना भट्टी थाना प्रभारी नितिन शर्मा और युवक के मित्र बंटी की मदद से उसे डेढ़ घंटे बाद टावर से उतरवा दिया गया । इस मामले में विशाल यादव का कहना है कि उसके ठेले को रोड बनाने के दौरान हटा दिया गया है । इसके बाद उसे आसपास भी दुकान नहीं लगाने दी जा रही है । इसके कारण उसके रोजी रोटी के साधन खत्म हो चुके हैं । उसके तीन छोटे भाई हैं उनका लालन पोषण की जिम्मेदारी भी विशाल यादव पर ही है ।
जैसे ही विशाल यादव नीचे उतरा , प्रशासन ने उसे मेडिकल के लिए भेज दिया । मेडिकल में उसके कमर में चोट बताई गई है । थाना प्रभारी नितिन शर्मा ने मीडिया से कहा है कि युवक 6 लाइन रोड़ के कारण ठेला हटाने से परेशान था । इससे वह आहत होकर टावर पर चढ़ गया ।