Bhopal News : झड़प के बीच जहांगीराबाद में नाले के ऊपर कब्जा कर बना ली दुकानें, निगम ने ढहाईं
जहांगीराबाद क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम अमले ने झड़प के बीच जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, यहां एक्सटॉल कॉलेज के पास लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर पक्की दुकानें बना ली थी, जिससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी, वहीं यातायात भी बाधित हो रहा था।;
भोपाल। जहांगीराबाद क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम अमले ने झड़प के बीच जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, यहां एक्सटॉल कॉलेज के पास लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर पक्की दुकानें बना ली थी, जिससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी, वहीं यातायात भी बाधित हो रहा था।नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान ने बताया कि एक्सटॉल कॉलेज के पास नाले पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बना ली थी, जिसकी वजह से नाले की सफाई प्रभावित हो रही थी। इसके कारण थोड़ी वर्षा होने पर भी आसपास जलभराव की नौबत बन जाती थी। रहवासी भी इसको लेकर निरंतर शिकायत कर रहे थे। जिसके बाद नगर निगम द्वारा बीते कुछ दिन पहले यहां के दुकानदारों को कब्जा हटाने के लिए समझाइश दी गई थी, लेकिन जब इन्होंने अपने से कब्जा नहीं हटाया तो सोमवार को इनके बेदखली की कार्रवाई की गई। इसके बाद जेसीबी और पोकलने की मदद से नाले की सफाई की गई।
जिला प्रशासन और पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
एक्सटॉल कॉलेज के पास नाले पर अतिक्रमण कर पक्की दुकानें बना ली थी
अतिक्रमण अमले और दुकानदारों के बीच हुई झड़प
एक्सटॉल कॉलेज के आसपास अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच विवाद की नौबत भी बन गई। दरअसल दुकानदार कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। वो अतिक्रमण हटाने के लिए और समय चाहते थे। इस दौरान दुकानदारों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निगम अधिकारियों से फोन पर बात भी कराई। लेकिन निगम अधिकारियों ने बिना दबाव के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
नालों की सफाई का कार्य शुरू
इधर नालों पर अतिक्रमण के साथ इसकी सफाई नहीं होने से निचली बस्तियों जलभराव होने से संबंधित खबरों के प्रकाशन के बाद नालों की सफाई भी शुरू हो गई है। निगम अमले द्वारा अब तक जोन क्रमांक 12, 13, 14, 01, 02, 03, 04, 05, 18 व 19 में नालों की सफाई करा दी गई है, जबकि अन्य नालों में सफाई अभियान जारी है।
जलभराव रोकने नालों की हो रही सफाई
महापौर मालती राय ने बताया कि वर्षा के दौरान निचली बस्तियों में जलभराव ना हो, इसके लिए निरंतर नालों की सफाई की जा रही है। इनके ऊपर से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है।