Bhopal News : आज बैठक, कल होगी अस्पतालों में स्वास्थ्य इंतजामों की मॉकड्रिल
कोरोना के बाद अब एक नई बीमारी ने दहशत फैला दी है। चीन में इस बार बच्चों में रहस्यमयी बीमारी आई है।;
भोपाल। कोरोना के बाद अब एक नई बीमारी ने दहशत फैला दी है। चीन में इस बार बच्चों में रहस्यमयी बीमारी आई है। पीड़ित बच्चों के फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखते हुए राजधानी के सरकारी अस्पताल जेपी और हमीदिया अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्या इंतजाम हैं, इसी को लेकर शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने अधीक्षकों की बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की ओर से जारी एडवाइजरी में अस्पतालों में दवाइयां, ऑक्सीजन के अलावा जांच के पर्याप्त इंतजाम करने और उनकी मशीनरी की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दो दिसंबर को सभी सरकारी अस्पताल के अधीक्षक को मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए हैं।
मरीजों के सैंपल भेजे जाएंगे लैब
अब इन्फ्लूएंजा के मरीज, सांस संबंधी गंभीर के मरीज, जो अस्पताल में होंगे भर्ती, उनके सैंपल हमीदिया अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में भेजे जाएंगे। वहीं भोपाल एयरपोर्ट पर जो लोग विदेश से आएंगे, उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को बैठक में सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाओं और टीकों, मेडिकल ऑक्सिजन, एंटीबायोटिक्स, निजी सुरक्षा उपकरण, टेस्ट किट, ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर की कार्यक्षमता आदि की समीक्षा की जाएगी।