Bhopal News : 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं के वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़ाने पर अब 2 की जगह मिलेंगे 4 मूवी टिकट
अब 2 की बजाय 4 टिकट फ्री में मिलेंगी। वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने से वे न सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे बल्कि पसंदीदा मूवी भी देख सकेंगे। जिला प्रशासन ने यह पहल की है। बकायदा, वॉटसऐप नंबर भी जारी किया है।;
भोपाल । भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिं ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक आकर्षक स्कीम लांच की थी । जिसके तहत अनेक लोग ऐसे मतदाताओं के नाम बता रहे है जिन्होंने पात्रता के बावजूद भी अपना नाम मतदात सूची में नहीं जुड़वाया है। जिला प्रशासन ने अपनी घोषणा अनुसार 100 लोगों को 200 टिकट भी दिए गए है ।
लेकिन अब इस स्कीम को और आकर्षक बनाया जा रहा है जिसके तहत अब 2 की बजाय 4 टिकट फ्री में मिलेंगी। वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने से वे न सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे बल्कि पसंदीदा मूवी भी देख सकेंगे। जिला प्रशासन ने यह पहल की है। बकायदा, वॉटसऐप नंबर भी जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि, कोई व्यक्ति जो 18 साल का हो गया हो अथवा 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल का हो रहा हो और उसका नाम मतदाता सूची में ना हो। ऐसा व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई हो परंतु उसका नाम अभी भी मतदाता सूची में है। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी 9926390491 नम्बर पर व्हाटसअप के ज़रिए प्रदान की जा सकती है। जानकारी सही पाये जाने पर उससे संपर्क करके 4 मूवी टिकट प्रदान किए जाएंगे ।