BHOPAL NEWS : पंडित शास्त्री ने राजनेताओं को दिया संदेश, जनता को मान लें बाबा

BHOPAL NEWS : भोपाल। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने भोपाल में अपन 2 दिवसीय कथा के दौरान राजनेताओं को अच्छा संदेश देते हुए कहा है कि बाबाओं के माध्यम से चुनावों को नहीं जीता जा सकता है।;

Update: 2023-09-29 08:05 GMT

BHOPAL NEWS : भोपाल। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने भोपाल (Bhopal) में अपन 2 दिवसीय कथा (Katha) के दौरान राजनेताओं (Politician) को अच्छा संदेश देते हुए कहा है कि बाबाओं के माध्यम से चुनावों को नहीं जीता जा सकता है। 

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजनेताओं को सीख दी है कि वह जनता को ही बाबा मान लें तो चुनाव जीत जाएंगे। पंडित शास्त्री का यह बयान जितना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उतना ही यह उनके श्रद्धालुओं के मन में उनके लिए और गहरी आस्था प्रकट कर रहा है। अपनी बेबाक बात के लिए जाने जाने वाली पंडित शास्त्री भक्तिमंच से बड़ा संदेश देते हैं। 

सनातन धर्म

सनातन धर्म में श्रद्धा रखने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन-संस्कृति पर की जा रही टिप्पणी पर भी बेबाकी से कहा कि ये धर्म विरोधी लोग हैं। इनकी मति खराब है। इनका खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हाल है। ये जीतने भी विरोध कर रहे हैं, बहुत जल्दी ही ऐसे पंछी उड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो सनातन के खिलाफ है, उनकी मति खराब है. भारत राम का राष्ट्र है। भारत में किसी भी मजहब का व्यक्ति रहता हो, वह अपने हृदय पर हाथ रखकर बोले तो वह यही कहेगा कि इस हृदय के रक्त में भी राम नाम ही बह रहा है। 

भोपाल में आयोजित 2 दिवसीय कथा के दौरान उन्होंने जहां भक्त गणों हिन्दू देवी देवाताओं की कथा सुना कर उनमें ऊर्जा भरी तो वहीं भोपाल से विदा होते होते उन्होंने राजनेताओं को बड़ी सीख भी दी। जिससे कि राजनेता बिना किसी स्वार्थ के भक्ति भावना से जुडें और समाज में बेहतर काम करते हुए ईश्वर को याद रखें। इस दौरन उन्होंने यह भी कि उन्हें सिर्फ कागजों पर ही हिन्दू राष्ट्र नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जवाब बेहतर ढंग से दिया। 

Tags:    

Similar News