Bhopal News : पुलिस ने चेकिंग में ई-रिक्शा किया जब्त, चालक ने परेशान होकर कर लिया सुसाइड

पुलिस का काम है कि वह समाज में हो रहें अनैतिक कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई कर समाज में व्यवस्था को सुचारु रूप से स्थापित करने में समाज में योगदान दें , लेकिन कई बार पुलिस अपनी वर्दी के रौब में यह भूल जाती है कि उन्हें ये वर्दी समाज में हो रहे गलत कामों के लिए दी गई है न कि सिर्फ अपनी मन मानी करने के लिए दी गई है।;

Update: 2023-07-18 13:37 GMT

भोपाल। पुलिस का काम है कि वह समाज में हो रहें अनैतिक कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई कर समाज में व्यवस्था को सुचारु रूप से स्थापित करने में समाज में योगदान दें , लेकिन कई बार पुलिस अपनी वर्दी के रौब में यह भूल जाती है कि उन्हें ये वर्दी समाज में हो रहे गलत कामों के लिए दी गई है न कि सिर्फ अपनी मन मानी करने के लिए दी गई है।

इस वजह से की आत्महत्या

लेकिन कई बार ऐसी गलती कर देती है जिसका क्या परिणाम होगा इसका भान तक उनको नहीं रहता है वह बस अपनी वर्दी के रौब में नियम कानून की बात करते ऐसा कर जाती है जिस पर कई तरह के सवाल उठना लाजमी हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ राजधानी भोपाल की बजरिया थाने में जहां पुलिस ने रविवार को चैकिंग के दौरान ई-रिक्शा चालक को पकड़ा था। उस पर आरोप लगाया कि वह नशे में वाहन चला रहा है। जिसके बाद उसका रिक्शा को जब्त कर लिया गया था। इस दौरान पुलिस और चालक के बीच बहस हुई थी।इस बात से रिक्शा चालक इतना ज्यादा परेशान हो गया की उसने शहनाई गार्डन के पिछले हिस्से में स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस को रिक्शा चालक के पास से कोई सुसाइड नहीं मिला है। 

मृतक का नाम दीपक साहू पुत्र नन्नूलाल साहू था वह शिव मंदिर के आगे वाली गली छोला में रहता था। दीपक साहू के बेटे आशीष ने बताया कि पिता किराए का ई-रिक्शा चलाते थे। ई-रिक्शा के जब्त हो जाने से वह परेशान हो गए थे। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। सोमवार की शाम उन्हें पिता के एक परिचित ने जानकारी दी कि ई रिक्शा को बजरिया थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त कर लिया था। पिता ने रिक्शा छुड़ाने के लिए तमाम मिन्नतें की, पुलिस ने रिक्शा की जब्ती बनाकर कोर्ट से छुड़ाने की बात कही। उनका अनुमान है कि किराए का रिक्शा जब्त होने से दुखी होकर पिता ने यह कदम उठाया है।

Tags:    

Similar News