Bhopal News : छुट्टी के दिन खुले पंजीयन दफ्तर, सप्तमी पर हुईं खरीद-फरोख्त
नवरात्र के शुभ मुहुर्त पर पंजीयन विभाग में प्रापर्टी की रिकार्ड खरीद-फरोख्त दर्ज की गई है। पिछले छह दिनों में सप्तमी तक करीब 1662 ई-रजिस्ट्री दर्ज की गईं हैं।;
भोपाल। नवरात्र के शुभ मुहुर्त पर पंजीयन विभाग में प्रापर्टी की रिकार्ड खरीद-फरोख्त दर्ज की गई है। पिछले छह दिनों में सप्तमी तक करीब 1662 ई-रजिस्ट्री दर्ज की गईं हैं। जबकि अकेले पहले दिन 375 रजिस्ट्री हुईं थीं। नवरात्र में बढ़ी रजिस्ट्री की तादाद से प्रॉपर्टी के बाजार में उठाव आया है। नवरात्र के आखिरी दिन सोमवार को भी रिकार्ड रजिस्ट्री होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस त्यौहारी सीजन में पहली बार शनिवार को छुट्टी वाले दिन भी रजिस्ट्री की गईं। हालांकि इस दिन 117 रजिस्ट्री हुई हैं।
लोग ज्यादा निवेश कर रहे हैं
आईएसबीटी और परी बाजार दफ्तर में शनिवार सुबह से रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ थी। लोग स्लॉट बुक कराने के बाद तय समय पर आकर रजिस्ट्री करा रहे थे। देर शाम तक भीड़ दफ्तरों में देखी गई है। नवरात्र पर खरीदारों की भीड़ को देखते हुए सर्विस प्रोवाइडरों ने पहले ही क्रेडिट लिमिट ले ली है, जिससे रजिस्ट्री कराने वालों को दिक्कत नहीं होगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि पहले ही ई-रजिस्ट्री के स्लॉट बढ़ा लिए गए थे। प्रति सब रजिस्ट्रार 75 स्लॉट खोल रखे हैं। अगर कोई अर्जेंट में रजिस्ट्री कराने आता है तो वो भी बिना परेशानी के स्लॉट बुक कराने के बाद रजिस्ट्री करा सकता है। जिले में 13 सब रजिस्ट्रार हैं, 12 सब रजिस्ट्रार शहरी क्षेत्र के लिए हैं और एक सब रजिस्ट्रार बैरसिया में बैठते हैं। बैरसिया में भी खूब रजिस्ट्री हो रही हैं। वहां जमीनों की रजिस्ट्री ज्यादा हुईं हैं। इधर शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां प्लॉट और फ्लैट में लोग ज्यादा निवेश कर रहे हैं।
रजिस्ट्री के लिए बुक कराए स्लॉट
शुभ मुहुर्त को देखते हुए लोग सर्विस प्रोवाइडर्स के यहां स्लॉट बुक कराने पहुंच रहे हैं। ऐसे में ये भी अब लोगों को स्लॉट बढ़ने की जानकारी दे रहे हैं। जिससे पहले से स्लॉट बुक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक दिन पहले ही सर्विस प्रोवाइडर के यहां अपने रजिस्ट्री करा सकते हैं।
रजिस्ट्री के फौरन बाद होगा नामांतरण
पंजीयन दफ्तरों से खेती की जमीन के ऑनलाइन नामांतरण के लिए लिंक तहसीलों में भेजा जा रहा है। इसके अलावा जो लोग भू दस्तावेजों का सत्यापन कराना चाहते हैं, उनके लिए भी एक लिंक है। यह प्रयोग बैरसिया तहसील में पिछले तीन महीने चल रहा है।