BHOPAL NEWS : चयनित अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, नियुक्तियों की मांग
BHOPAL NEWS : भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा करने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों ने आज भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध जता रहें है। चयनित अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।;
BHOPAL NEWS : भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Exam) करने के बाद भी नियुक्ति (Joining) नहीं मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों (Candidate) ने भाजपा कार्यालय (Bjp Office) के बाहर विरोध (Protest) जता रहें है। चयनित अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
एकत्रित चयनित अभ्यर्थियों द्वारा यह बताया जा रहा है कि साल 2020 में अयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने पर चयनित अभ्यार्थी इस लिए विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। भाजपा कार्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठे चयनित शिक्षकों ने की ओबीसी वर्ग के 882 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने मांग की है।
पहले भी प्रदर्शन
अभ्यार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन से भाजपा कार्यालय का मेन गेट बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बता दें कि इससे पहले भी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा भाजपा कार्यालय के बाहर अपनी जोइनिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इन चयनित अभ्यर्थियों को इससे पहले भी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्तियां नहीं मिल सकीं हैं।
अपनी नियुक्तियों की मांगों को लेकर अभ्यार्थी राजधानी में स्थित लोक शिक्षण संचालनालय के सामने पिछले कई महीनों से प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक इनकी सुनवाई नहीं की जा सकी है, चयनित अभ्यर्थियों के मामले में विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर आश्वासन भी लगातार दिया जा रहा है। अभ्यार्थी आये दिन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।