Bhopal News : कोटरा में सड़क से हाट शिफ्ट करने फिर नई भूमि की तलाश
कोटरा सुल्तानाबाद में हर बुधवार को लगने वाली हाट की शिफ्टिंग में लगातार अड़चन आ रही है। पिछले माह जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों के बाद परिषद की बैठक में इस हाट को बापू नगर की जगह पर शिफ्ट करने का आदेश पारित हुआ। इसके बाद भी स्थिति वहीं की वहीं है।;
भोपाल।कोटरा सुल्तानाबाद में हर बुधवार को लगने वाली हाट की शिफ्टिंग में लगातार अड़चन आ रही है। पिछले माह जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों के बाद परिषद की बैठक में इस हाट को बापू नगर की जगह पर शिफ्ट करने का आदेश पारित हुआ। इसके बाद भी स्थिति वहीं की वहीं है। क्योंकि बापू नगर को शिफ्ट कहां करेंगे, इसका ही निर्णय नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर नगर निगम परिषद ने बुधवार को फिर बैठक आहूत कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद यह निर्देश दिया कि हाट को शिफ्ट करने के लिए नए सिरे से भूमि की तलाश की जाए।
आसपास के क्षेत्र की भी आबादी प्रभावित
रहवासियों के अनुसार हर बुधवार को लगने वाली इस हाट के कारण 20 हजार से ज्यादा लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद और आसपास के क्षेत्र की आबादी को भी जोड़ा जाए तो कुल मिलाकर करीब 40 हजार आबादी बुधवार को प्रभावित होती है।
जल्दी होगी हाट शिफ्ट
अध्यक्ष नगर निगम भोपाल,किशन सूर्यवंशी ने बताया कि नगर निगम परिषद में हाट शिफ्ट को लेकर प्रस्ताव आया था। इसलिए इसे जल्दी ही शिफ्ट करवाया जा रहा है।
लोगों ने चलाया था जागरुकता अभियान
नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद मुख्यमार्ग के हाट को कमलानगर थाने के पास आवंटित पांच एकड़ जमीन पर शिफ्ट कराने के लिए रहवासी जागरूकता अभियान चला चुके हैं। नेहरू नगर के विवेकानंद पार्क में करीब साढ़े पांच सौ स्कूली बच्चों ने मुख्यमार्ग पर लगने वाले हाट को रंगों से भी उकेर कर विरोध व्यक्त किया था। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब हाट से लोग परेशान हो रहे हैं और प्रशसन के पास इन्हें उसी क्षेत्र में शिफ्ट करने के लिए जमीन और अन्य व्यवस्थाएं हैं तो फिर देरी क्यों की जा रही है।