Bhopal News : पुलिसकर्मियों के दो मकानों में चोरी, कार ले गए बदमाश
रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित लेकव्यू काॅलोनी में 25वीं बटालियन के आरक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने पोर्च में खड़ी कार चुरा ली।;
भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित लेकव्यू काॅलोनी में 25वीं बटालियन के आरक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने पोर्च में खड़ी कार चुरा ली। वहीं बदमाशों ने उनके बगल में रहने वाले रेडिया पुलिस के पुलिसकर्मी के मकान का भी ताला तोड़ा था लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार राजेश गिरी पिता नत्थू गिरी (51) लेकव्यू कालोनी, नीलबड़ में रहते हैं और 25वीं बटालियन में आरक्षक हैं। उनका परिवार 25वीं बटालियन स्थित शासकीय आवास में रहता है। राजेश अपने मकान पर अक्सर आते हैं और अपनी कार भी उन्होंने मकान के पोर्च में रखी थी।
जंगल में लावारिश मिली कार
शनिवार शाम वह मकान पर पहुंचे थे, वहां उन्होंने अपनी ऑल्टो कार पोर्च में खड़ी की और बाइक लेकर ड्यूटी निकल गए। ड्यूटी करने के बाद रविवार सुबह वह मकान पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें पोर्च में खड़ी कार नजर नहीं आई। वे घर के अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने उनके पड़ोस वाले मकान का भी ताला तोड़ा था, लेकिन वहां भी उन्हें सामान हाथ नहीं लगा। पुलिस कार की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को रविवार रात कार सिकंदराबाद गांव के पास जंगल में लावारिश हालत में खड़ी नजर आई। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।