Bhopal News: गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक और उसके परिवार ने ईलाज के लिए मुख्यमंत्री से लगाई मदद करने की गुहार, आर्थिक कमजोर भी हुआ पीडित

Bhopal News: भोपाल। अर्थिक तंगी और गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक और उसके परिवार ने ईलाज के लिए मुख्यमंत्री शिवराज से मदद करने की गुहार लगाई है। बीते कुछ महीनों से गंभीर बीमारी हो जाने से पीडित ईलाज के लिए तरस रहा है। ऐसे में उसके परिवार की भूखों मरने की नौबत आ गई है।;

Update: 2023-07-25 08:15 GMT

Bhopal News: भोपाल। अर्थिक तंगी और गंभीर बीमारी (suffering serious illness) से जूझ रहे युवक (man) और उसके परिवार (family) ने ईलाज के लिए मुख्यमंत्री शिवराज (cm shivraj) से मदद (help) करने की गुहार लगाई है। बीते कुछ महीनों से गंभीर बीमारी हो जाने से पीडित ईलाज के लिए तरस रहा है। ऐसे में उसके परिवार की भूखों मरने की नौबत आ गई है।

लीवर की बीमारी से पीडित युवक भोपाल के वार्ड नं 55 स्थित झुग्गीबस्ती में निवास करता है। पीडित का नाम मुकेश पंडित है। वह 29 साल का है और बीते कई महीनों से उसे लीवर की बीमारी हो गई। पीडित युवक मेहनत मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की परेशानियों को देखते हुए समाज सेवी उमाशंकर तिवारी ने भी मदद को लेकर अपील की है। 

5 लाख रूपये कर दिये हैं खर्च 

बीमारी से पीडित युवक की पत्नी और बच्चे युवक को अचानक से बीमारी हो जाने और काम बंद हो जाने से हो रही आर्थिक तंगी से परेशान हैं। बीमारी होने के बाद वह इधर उधर से दवाएं लेकर काम करता रहा। धीरे धीरे बीमारी ने भयंकार रूप ले लिया जिससे युवक को तेज दर्द का एहसास होने लगा। ऐसे में उसके पास लीवर की बीमारी के ऑपरेश ने लिए पैसे भी नहीं है।

पीडित और उसके परिवार ने इस मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज से उम्मीदें लगाई हैं। जिससे कि उसकी कुछ आर्थिक सहायता हो सके और वह फिर से स्वस्थ होकर अपने परिवार के लिए मेहनत करते हुए दो जून की रोटी का इंतजाम कर सके। युवक ने अब तक इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए 5 लाख रूपयों से ज्यादा की रकम उधार लेकर खर्च कर दी है। 


Tags:    

Similar News