भोपाल : NIFT डायरेक्टर पर महिला वार्डन ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, लॉकडाउन में रात को बुलाता था आरोपी
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी वार्डन रही महिला ने उनके खिलाफ थाने में दर्ज कराई है और उन पर रात में बुलाने का दबाव बनाने को लेकर प्रकरण दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। एक वार्डन ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर सुब्रतो विश्वास ने उस पर लॉकडाउन के दौरान रात में आने का दबाव बनाया था और इसका विरोध करने पर उसे वार्डन की नौकरी से भी निकाल दिया गया।
मामला चूना भट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी वार्डन रही महिला ने उनके खिलाफ थाने में दर्ज कराई है और उन पर रात में बुलाने का दबाव बनाने को लेकर प्रकरण दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
वार्डन ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर सुब्रतो विश्वास ने लॉकडाउन के दौरान जब उसे रात में आने का दबाव बनाया था और उसके साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते जब उसने इसका विरोध किया तो उसे वार्डन की नौकरी से भी निकाल दिया गया। इस पूरे मामले में पीड़िता के कहने पर पुलिस ने छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में महिला द्वारा पूर्व में एजेके थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी, परंतु जब सही साक्ष्य नहीं मिल पाए थे तो पूरे मामले में पुलिस ने वहां से केस का खात्मा खारीज लगा दिया था। उसके बाद फिर महिला ने आरोप लगाए थे उस समय इसमें विभागीय जांच चल रही थी परंतु फिर महिला ने चूना भट्टी थाने में आकर आरोप लगाए हैं जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।