Bhopal Parking Issue : नगर निगम के रोक लगाने के बाद भी शुरू नहीं हुई कार्रवाई

Update: 2023-05-24 02:22 GMT

भोपाल। नगर निगम द्वारा सोमवार को मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास की सड़क पर चार पहिया वाहन पार्क करने पर रोक लगाने के बाद मंगलवार को उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। क्योंकि मल्टी लेवल पार्किंग 70 फीसदी खाली और अधिकतर चार पहिया वाहन सड़क पर ही खड़े थे।

न्यू मार्केट में मेन रोड पर चार पहिया और टीटी नगर थाने के सामने पार्किंग में दो पहिया वाहनों की दो कतार लगने से विवाद की स्थिति बन रही है। प्रीमियम पार्किंग के नाम से यहां अवैध वसूली भी की जा रही है। इसके बाद ही नगर निगम परिषद की बैठक में मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास सड़क पर चार पहिया वाहन पार्क हो रहे हैं। जबकि मल्टीलेवल पार्किंग 70 फीसदी खाली रहती है। यहां वाहन पार्क करने के मात्र 10 रुपए लगने के बाद भी लोग वहां नहीं जाते। न्यू मार्केट और एमपी नगर में सड़क पर वाहन पार्क करने के लिए कई चक्कर लगाने के बाद भी पार्किंग खाली होने का इंतजार करते रहते हैं। नगर नगम अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पुलिस से संपर्क कर चुके हैं। न्यू मार्केट में मेन रोड पर चार पहिया वाहनों की दो कतारें लगने से विवाद की स्थिति बन रही हैं।

प्रीमियम पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली

लोगों का आरोप है कि लगभग 50 करोड़ रुपए से एमपी नगर और 36 करोड़ रुपए से न्यू मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने और दोनों ही कमर्शियल क्षेत्रों में जमीन पर पार्किंग की सुविधा चालू रखने के बावजूद सड़क पर पार्किंग जारी है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने निजी एजेंसियों को पार्किंग का कॉन्ट्रेक्ट दे दिया और उसके बाद पार्किंग की अव्यवस्था की तरफ ध्यान देना बंद कर दिया।

बैंक स्ट्रीट पर मेट्रो प्रोजेक्ट

एमपी नगर में बैंक स्ट्रीट पर सरफेस पार्किंग थी लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट के बाद यहां पार्क होने वाली गाड़ियां अब इधर उधर सड़क पर पार्क होती हैं। बैंक में आ रहे लोगों को काफी दूर वाहन पार्क करके आना पड़ रहा है। वाहन चालक रीतेश पुरोहित के अनुसार वो सात नंबर पर वाहन पार्क करने के बाद ऑटो से यहां तक आते हैं। यही स्थिति पुराने शहर में भी बन रही है।

समस्या हल करने का प्रयास जारी

भोपाल महापौर मालती राय ने कहा कि पूरे शहर में पार्किंग की समस्या है, इसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में सभी विकल्पों पर विचार कर ट्रैफिक पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा, जिससे सड़क पर वाहन पार्क न हों।

Tags:    

Similar News