Bhopal News : बंद घरों का ताला तोड़कर करते थे चोरी, पुलिस ने पांच को किया अरेस्ट
Bhopal News : अवधपुरी पुलिस (Avadhpuri Police) ने बंद मकानों का ताला तोड़कर वारदात करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।;
Bhopal News : अवधपुरी पुलिस (Avadhpuri Police) ने बंद मकानों का ताला तोड़कर वारदात करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो नाबालिग (Two Minors) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात नगदी और पांच लाख रुपए (Five Lakh Rupees) का माल बरामद किया है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर भी जब्त की गई है। आरोपियों ने पुलिस पुछताछ में यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने अवधपुरी और पिपलानी क्षेत्र में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि चोरी और नकबजनी की वारदातों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई थी। पहली टीम बीडीए कालोनी अधपुरी स्थित वेदवती कालोनी (Vedavati Colony) के पास भ्रमण करते हुए पहुंची। तो बगैर नंबर की काले कलर की पल्सर पर सवार तीन युवकों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम अनुराग सुंदर (20) निवासी गैरतगंज जिला रायसेन हाल पता छावनी पठार थाना बिलखिरिया बताया। उसके साथ मौजूद दो अन्य युवक नाबालिग थे। तलाशी लेने पर तीनों के पास से सोने चांदी के जेवरात और बरामद हुए। आरोपियों ने उक्त माल तुलसी पर स्थित सूने मकान से चोरी करना बताया हैं।
Read Also : बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या फिर खुद को मारी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला
इसी प्रकार पुलिस की दूसरी पार्टी ने सौम्या पार्क कालोनी (Saumya Park Colony) के पास से दो युवकों को पकड़ा गया है। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम भूपेंद्र नामदेव (22) निवासी हाईवे पेट्रोल पंप के पास बिलखिरिया और पवन मीना (19) निवासी गुप्ता कालोनी आनंद नगर पिपलानी बताया है। पूछताछ करने पर दोनों ने अवंतिका एवेन्यू स्थित एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया। पांचों आरोपियों से पूछताछ पर अवधपुरी और पिपलानी की कुल आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लाख रुपए का माल बरामद किया है।