Bhopal Railway News : पहले चरण में मंडल का बीना स्टेशन इसके बाद भोपाल स्टेशन पर खुलेगा

रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों खोलने जा रहा है। अभी रेलवे देशभर के 50 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसमें मंडल के बीना स्टेशनों पर पहले चरण में यह सुविधा मिल सकेगी तो वहीं दूसरे चरण में भोपाल सहित मंडल के अन्य स्टेश्नों पर जन औषधि केंद्र खुल सकेगा। इस योजना से जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेंगे, वहीं रेल यात्री व आम लोग कम दामों पर दवा खरीद सकेंगे। केंद्र सरकार का मार्च 2024 तक देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या की बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है।;

Update: 2023-08-12 04:08 GMT

भोपाल। रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों खोलने जा रहा है। अभी रेलवे देशभर के 50 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसमें मंडल के बीना स्टेशनों पर पहले चरण में यह सुविधा मिल सकेगी तो वहीं दूसरे चरण में भोपाल सहित मंडल के अन्य स्टेश्नों पर जन औषधि केंद्र खुल सकेगा। इस योजना से जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेंगे, वहीं रेल यात्री व आम लोग कम दामों पर दवा खरीद सकेंगे। केंद्र सरकार का मार्च 2024 तक देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या की बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है।

ऐसे मिल सकेगा रिटेल ड्रग सेल्स का लाइसेंस

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत, सरकार एससी-एसटी और दिव्यांग आवदेकों को 50,000 रुपए तक की दवाएं अग्रिम में देती हैं। दुकान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए रिटेल ड्रग सेल्स लाइसेंस की आवश्यकता होती है। एससी-एसटी और दिव्यांग श्रेणी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, कोई डॉक्टर या पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र को खोल सकता है। दूसरी श्रेणी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल आदि शामिल होते हैं। तीसरी श्रेणी में राज्य सरकारों के नामिनेट किए गए एजेंसियों को भी जन औषधि केंद्र खोलने का अवसर मिलता है। अगर आप जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं, तो आपके पास बी-फॉर्मा या डी-फॉर्मा की डिग्री होनी चाहिए और आवेदन करते समय डिग्री को प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना होगा।

35 प्रतिशत मिलेगा कमीशन

जन औषधि केंद्र में दवाओं की बिक्री पर 20 फीसदी तक का कमीशन मिलता है। इसके साथ ही, प्रत्येक महीने की बिक्री पर 15 फीसदी का प्रोत्साहन भी दिया जाता है।  

Tags:    

Similar News